सक्ती

लीनेस चेयरपर्सन ने छाता का किया वितरण

सक्ती – आल इंडिया लीनेस क्लब्स डिस्ट्रिक्ट सी एम -1 संपदा सक्ती की डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लीनेस प्रभा जायसवाल ने लगातार हो रही बारिश से बचाव हेतु जरूरत मंदो को छाता वितरण किया  इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट एक्सक्यूजिटव आफिसर लीनेस शालू पाहवा,लता नायक,रामकुवर साहु,  डिस्ट्रिक्ट सह सचिव लीनेस अनीता सिंह, विजया जायसवाल, अध्यक्ष अल्का कंवर, सचिव भगवती देवांगन, कोषाध्यक्ष पूनम साहू,कलेश्वरी साहु, रीता राज, ललिता साहु,मीरा देवांगन एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।