सक्ती
ट्रैक्टर की ठोकर से गौ वंश घायल

गौ सेवको ने किया प्राथमिक उपचार
सक्ती – विगत रात्रि बंधवा तालाब के पास वार्ड नंबर 4 मे ट्रैक्टर के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए गोवंश को जोरदार ठोकर मार दी जिससे जिससे गोवंश घायल हो गया , वही दुर्घटना करने के बाद रात्रि का फायदा उठाते हुए ट्रैक्टर चालक घटनास्थल से फरार हो गया, सूचना मिलने पर गौ सेवक तत्काल मौके पर पहुंचे और गौवंश का उपचार किया गया ।गौ सेवको के द्वारा प्राथमिक उपचार कर दिया गया है गौ वंश को बहुत गहरा अंदरूनी चोट लगा है जिसके वजह से उठने में असमर्थ है , जल्द ही ठीक हो जाएगी वही एक और गौ वंश के आंख में चोट लगा था जिसे गौ सेवको के द्वारा रेस्क्यू कर प्राथमिक उपचार किया गया ।