जिला अधिवक्ता संघ ने वरिष्ठ लिपिक शिवकुमार राठौर को दी विदाई.

सक्ती- जिला अधिवक्ता संघ सक्ती ने आज अभिभाषक कक्ष में विदाई समारोह आयोजित कर विशेष न्यायालय के वरिष्ठ लिपिक शिव कुमार राठौर के अधिवार्षिकी आयु पूर्ण कर सेवानिवृति पर विदाई समारोह आयोजित कर उनके स्वस्थ व दीर्घायु जीवन की कामना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया । आज कार्यक्रम में जिला अधिवक्ता संघ के सदस्यों के की गरिमामय उपस्थिति रही तो वहीं अपने संबोधन में अधिवक्ता शकील मोहम्मद ने उनकी कार्यशैली को बेहतर बताया।
संबोधन के अगले क्रम में उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने उनके न्यायिक सेवा के सफर का उल्लेख करते हुए बताया कि आप संपूर्ण सर्विस पीरियड बेदाग रहा है जो आपके इंसानियत का परिचय है। वरिष्ठ अधिवक्ता श्याम सुंदर अग्रवाल ने अपने संस्मरणों को शेयर करते हुते उनके कार्य के प्रति सजगता को रेखांकित किया तो वहीं अधिवक्ता दिगम्बर चौबे ने उनके सफल सेवा अवधि के लिए बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। आज अधिवक्ता दादू चंदा, अरविंद भारद्वाज ने विदाई गीत से माहौल को भावुक बना दिया तो वहीं अधिवक्ता गनी मोहम्मद, मनोज अग्रवाल, रऊफ खान ने अपने उद्बोधन में उनके काम में सहजता, सरलता और पारदर्शिता को प्रशंसनीय बताया। आज विदाई के पलों में भावुक होकर शिव कुमार राठौर ने अपने संबोधन में सबके सहयोग से न्यायालयीन सेवा अवधि का सफर बेदाग गुजरने में सहयोग के लिए सभी न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ता परिवार के साथ ही सहयोगी न्यायिक कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन अधिवक्ता संघ के सचिव सुरीत चंद्रा ने किया तो वहीं समापन पर अधिवक्ता संघ की ओर से वरिष्ठ लिपिक शिव कुमार राठौर को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।