रकम लेकर वापस सक्ती लौट रहे पेट्रोल पंप व्यापारी से लाखों रुपए की लूट

सक्ती अग्रवाल सभा के अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने कड़े शब्दों में करी निंदा ,घटना को बताया खतरनाक ,पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की करी मांग
सक्ती – सक्ती के व्यापारी जिनका रामपुर में पेट्रोल पंप है 5 अगस्त सोमवार की शाम एक बड़ी रकम लेकर वापस सक्ती लौट रहे थे तभी अज्ञात लुटेरों द्वारा अचानक उन पर लाठी डंडा से वार कर घायल कर दिया गया है और रुपए लेकर घटनास्थल से जंगल की तरफ फरार हो गए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सक्ती निवासी पेट्रोल पंप के व्यापारी संतोष गोयल से लगभग 5 लाख की रकम लूट कर अज्ञात लुटेरे फरार हो गए है । पेट्रोल पंप व्यापारी संतोष गोयल पम्प से अपने घर सक्ती जाते वक्त आज शाम लगभग 5 बजे अन्धरीकोना के पास की घटना बताई जा रही है बताया जा रहा है कि अज्ञात लुटेरो ने लाठी से पीट कर संतोष गोयल को घायल कर लाखों रूपयो को लेकर जंगल की ओर फरार हो गए है । वहीं घटना की जानकारी करतला पुलिस को दे दी गई है,गंभीर अवस्था में संतोष गोयल का कोरबा हॉस्पिटल मे भर्ती करवाया गया है । घटना को लेकर अग्रवाल सभा सक्ती के अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने कड़े शब्दों में निंदा करी है और इस घटना को खतरनाक बताया है तथा पुलिस से जल्द से जल्द अज्ञात आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग करी है साथ ही सक्ती के व्यापारियों ने भी कड़े शब्दों में निंदा की है तथा पुलिस से अज्ञात आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने की अपील की है ।