सक्ती

सांसद कमलेश जांगड़े ने करी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात

नेशनल हाईवे मार्ग में सड़क सुरक्षा उपकरण सहित सड़कों के दोनों और वृक्षारोपण करवाने की रखी मांग

सक्ती –   जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र की सांसद  कमलेश जांगड़े ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से दिल्ली स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात की, इस दौरान  कमलेश जांगड़े ने अपने संसदीय क्षेत्र से होकर गुजरने वाले नेशनल हाईवे मार्ग में सड़क सुरक्षा उपकरण सहित विभिन्न समस्याओं से मंत्री जी का ध्यान अवगत कराते हुए उपरोक्त समस्याओं पर अविलंब कार्रवाई करने की मांग की है, सांसद  कमलेश जांगड़े ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से चर्चा करते हुए बताया कि बिलासपुर से जांजगीर-चांपा होते हुए सक्ती तक का राष्ट्रीय राजमार्ग वर्तमान में अत्यधिक व्यस्त मार्ग बन गया है। इस मार्ग पर अनेको पॉवर प्लांट स्थित हैं, जिनके कारण भारी मात्रा में कोयले का परिवहन होता है। दिन-रात भारी वाहनों, विशेषकर हाई-लोड ट्रकों की निरंतर आवाजाही से यह मार्ग अत्यधिक दबाव में है तथा सड़क दुर्घटनाओं की संभावना निरंतर बनी रहती है। इस महत्वपूर्ण राजमार्ग पर दुर्घटनाओं को रोकने तथा आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु निम्नलिखित सड़क सुरक्षा उपकरणों एवं उपायों की तत्काल आवश्यकता है। इस यातायात नियंत्रण उपकरण जैसे कि शंकु, बैरिकेड, चेतावनी संकेत बोर्ड आदि,गति नियंत्रण उपाय-स्पीड ब्रेकर, रंबल स्ट्रिप्स, गति सीमा संकेतक,दृश्य सहायक उपकरण- उत्तल दर्पण, साइड परिसीमक, रेट्रो-रिफ्लेक्टिव संकेतक,सुरक्षा अवरोधक सड़क डिवाइडर, क्रैश बैरियर, रोड मार्किंग और कैट्स आई।CCTV निगरानी- दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में निगरानी के लिए कैमरों की व्यवस्था। साथ ही इस मार्ग के दोनों तरफ पौध रोपड़ कराने की बहुत आवश्यकता है,अतः आपसे विनम्र अनुरोध है कि उपरोक्त विषय के समुचित समाधान करने हेतु विशेष राशि स्वीकृत करने की कृपा करें, जिससे इस महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात व्यवस्था सुरक्षित एवं सुचारु रूप से संचालित हो सकें।