सक्ती

15 सितंबर को भादी मावस के मौके पर श्री राधाकृष्ण मंदिर सक्ती में होगा दादी जी का मंगल पाठ

सक्ती – आगामी 15 सितंबर को भादी मावस के पुनीत मौके पर सक्ती शहर की श्री नारायणी सेवा समिति एवं मारवाड़ी युवा मंच महिला जागृति शाखा सक्ती ने श्री राधाकृष्ण मंदिर सक्ती में रानी सती दादी जी के मंगल पाठ कार्यक्रम का आयोजन किया है, उपरोक्त जानकारी देते हुए श्री नारायणी सेवा समिति की संयोजक श्रीमती हेमलता बंसल एवं महिला जागृति शाखा सक्ती की अध्यक्ष श्रीमती रीना नरेश गेवाडीन ने बताया कि भादी मावस पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी दादी जी का मंगल पाठ संगीतमय भजनों के साथ होगा तथा इस अवसर पर रानी सती दादी जी का भोग लगाया जाएगा तो वही पूजा-अर्चना के साथ ही दादीभक्त महिलाएं पाठ करेंगी, श्री नारायणी सेवा समिति सक्ती की संयोजक श्रीमती हेमलता बंसल ने सभी दादी भक्तों से आग्रह किया है कि वे इस मंगल पाठ के अवसर पर सवामणी या की कार्यक्रम में किसी भी प्रकार का सहयोग करना चाहे तो आयोजक संस्था से संपर्क कर सकते हैं।