सक्ती

करही के शासकीय जनपद प्राथमिक शाला समय से पहले मिला बंद

बिर्रा –  विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय जैजैपुर द्वारा शासकीय जनपद प्राथमिक शाला करही के प्रधान पाठक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। यह कार्यवाही सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं बी.आर.सी.धरणीधर चंद्रा जैजैपुर के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान  विद्यालय के बंद पाए जाने पर की गई।  गौरतलब है कि नवीन जिला सक्ती के विकासखंड जैजैपुर के अंतर्गत ग्राम करही के शासकीय जनपद प्राथमिक शाला करही में प्रधान पाठक आनंद राम कुर्रे के द्वारा दोपहर में बच्चों को छुट्टी देकर विद्यालय में ताला लगा दिया गया था। इस संबंध में शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 8 जुलाई दिन मंगलवार को दोपहर 3 बजे निरीक्षण किया गया। जिसमें उक्त शाला पूर्णतः बंद मिलीं। इसे घोर लापरवाही, उदासीनता और अनुशासनहीनता मानते हुए शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने इसे छत्तीसगढ़ शिक्षा अधिनियम 1965 की धारा का उल्लंघन बताया है। शासकीय जनपद प्राथमिक शाला के
प्रधान पाठक आनंद राम कुर्रे  को निर्देश दिया गया है कि वे नोटिस प्राप्ति के 2 दिवस के भीतर अपने स्तर से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें। यदि संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी, जिसके लिए संबंधित प्रधान पाठक आनंद राम कुर्रे स्वयं जिम्मेदार होंगे।
मुख्यालय से दुरस्त गांव में रोज होता है समय से पहले स्कूल बंद
जैजैपुर विकासखंड मुख्यालय के दुरस्थ गांव के स्कूल में इस तरह से प्रधान पाठक एवं शिक्षको का मनमानी का दौर चल रहा है। जिसके कारण शिक्षकों और प्रधान पाठकों का हौसला बुलन्द है।  समय से न तो स्कूल जाते है और न ही समय पे बंद करते है। उनका ड्यूटी नाम मात्र ही होता है। इससे शिक्षा का स्तर कितना बेहतर होगा । इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। मौके पर निरीक्षण करने के दौरान 3 बजे विद्यालय बन्द पाया गया । विद्यालय को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। अगर दो दिवस के अंदर जवाब नही देने पर प्रतिबंधित कार्यवाही की जाएगी