महिला पतंजलि समिति सक्ती जिले ने 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा पर किया वासु रिसोर्ट में कार्यक्रम का आयोजन

सक्ती – 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के पावन मौके पर सक्ती जिले की सक्रिय संस्था जिला महिला पतंजलि समिति के सदस्यों द्वारा शहर से लगे कंचनपुर में वासु रिसोर्ट में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, उपरोक्त कार्यक्रम का आयोजन महिला पतंजलि सक्ती जिले के प्रभारी कलावती लोधी के नेतृत्व मे था, जिसमें सुबह से ही महिलाओं ने एकत्रित होकर गुरु पूजन करते हुए पूजा- अर्चना की एवं गुरुदेव की आराधना करते हुए पूरे जिले की सुख, शांति, समृद्धि की भी कामना की, इस अवसर पर महिला पतंजलि समिति शक्ति जिले के सदस्यों ने गुरु पूर्णिमा की बधाई एवं शुभकामनाएं दी सक्ती जिले की प्रभारी श्रीमती कलावती लोधी ने कहा कि गुरु पूर्णिमा का अपना एक अलग महत्व होता है, तथा योग गुरु बाबा रामदेव जी जो पूरी दुनिया में प्राचीन काल से चली आ रही ऋषि मुनियों की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए लोगों को निरोग रखने की दिशा में कार्य कर रहे हैं, एवं बाबा रामदेव ने पतंजलि की स्थापना कर पूरे देश भर में आज पतंजलि के माध्यम से योग के क्षेत्र में एक अभूतपूर्व क्रांति लाई है तथा हम सभी आज इस गुरु पूर्णिमा के मौके पर बाबा रामदेव के द्वारा किए जा रहे इन कार्यों को भी नमन करते हैं, 10 जुलाई को वासु रिजॉर्ट सक्ती में आयोजित गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम के दौरान महिला पतंजलि सक्ती जिले की प्रभारी कलावती लोधी,जिला कोषाध्यक्ष ममता त्रिपाठी सहित काफी संख्या में महिला सदस्य मौजूद रहे।