सक्ती

70 साल पुराने जर्जर मिडिल स्कूल भवन कोटेतरा का होगा जीर्णोद्धार

जैजैपुर – विकास खण्ड जैजैपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटेतरा में नवनिर्वाचित सरपँच श्रीमती सुनीता रमेश साहू (पत्रकार) की अथक प्रयास से जिला खनिज न्यास मद से स्वीकृत 70 साल पुराना जर्जर मिडिल स्कूल भवन का मरम्मत एवं जीणोद्धार किया जा रहा है । शिक्षा के क्षेत्र में मिसाल कायम की है सरपँच ने कहा कि काफी अरसे से स्कूल की हालत जर्जर थी और बच्चे को बैठने लायक नही थी जैसे ही गांव के नागरिकों ने मुझे गांव की सेवा करने का मौका दी है और मेरी अथक प्रयास है कि जितने भी इस गांव में सरकारी भवन होगी जिसको मरम्मत के लिए सरकार से राशि मांग की जावेगी, पहली ही मेरी प्रयास से 70 वर्ष पुराने जर्जर मिडिल स्कूल भवन को जिले के कलेक्टर ने गंभीरता से लेते हुए इस मांग को पूरी करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में एक मिसाल कायम की है। ग्रामीणों की लगातार हो रही मिडिल जर्जर स्कूल भवन की मांग को देखते हुए  स्कूल भवन मरम्मत के लिए 5 लाख रूपये स्वीकृत किया गया है उक्त कार्य को प्रारंभ किये गए है जिसमे ग्रामीणों सहित स्कूली छात्र-छात्राओं में हर्ष व्याप्त है। बैठक व्यवस्था सहित अन्य समस्याएं दूर होगी स्कूल की बिल्डिंग मरम्मत होने से बच्चों को शिक्षण कार्य व बैठक व्यवस्था की समस्या दूर होगी। वहीं अन्य कई कार्य सुचारु रुप से संचालित होंगे। उन्होंने कहा की शिक्षा के क्षेत्र में सरकार महत्वपूर्ण निर्णय ले रही है।