सक्ती

सक्ती के श्री राधा कृष्ण मंदिर में 10 मार्च को ग्यारस फागुन महोत्सव का होगा आयोजन

 सक्ती  –  सक्ती शहर के श्री राधा कृष्ण मंदिर में आगामी 10 मार्च को ग्यारस फागुन महोत्सव का भव्य आयोजन श्री श्याम परिवार सक्ती एवं श्री राधा कृष्ण मंदिर सेवा समिति सक्ती ने संयुक्त रूप से किया है, उपरोक्त जानकारी देते हुए आयोजक संस्था के सदस्यों ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी ग्यारस फागुन महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है, तथा 10 मार्च 2025 को भव्य निशान यात्रा श्री राम मंदिर सक्ती से निकल जाएगी जिसमें श्याम प्रेमियों के लिए निशान निशुल्क होंगा एवम 1 प्रेमी 1 निशान दिया जायेगा,अतिरिक्त निशान शुल्क 100/- होंगा,यह निशान यात्रा सुबह 09 वजे श्री राम मन्दिर से श्री राधाकृष्ण मन्दिर तक निकाली जाएगी,श्री राधाकृष्ण मन्दिर से घर वापसी की निशुल्क वाहन व्यवस्था आयोजक संस्था की ओर से सभी श्याम प्रेमियों के लिए की गई है, आयोजक संस्था के सदस्यों ने बताया कि 09 मार्च को श्याम नाम की मेहन्दी शाम 4.30 बजे से नृत्य नाटिका के साथ होंगी, पावन ज्योत एवं मजनारंभ कार्यक्रम 10 मार्च 2025 रात्रि 7 बजे से श्री राधाकृष्ण मन्दिर सक्ती में होंगा,भजन कार्यक्रम में महारानी सखी जी वृन्दावन एवम श्याम बंधु जी दिल्ली अपने सुंदर भजनों की प्रस्तुति देंगे कार्यक्रम का शुभ स्थल : श्री राधाकृष्ण मन्दिर, सक्ती हैं, आयोजक संस्था के सदस्यों ने बताया कि इस कार्यक्रम के अवसर पर बाबा श्याम को अर्पित किए जाने वाले छप्पन भोग, भोग प्रसाद, सवामनी एवं अतिरिक्त निशान के लिए श्याम प्रेमी सम्पर्क करें-9300603033 (अशोक बंसल) 9425280027 (संतोष अग्रवाल LIC) 9300617199 (संतोष हजारीगणेश) 8109693793 (शैलेश अग्रवाल BL),श्री श्याम परिवार, श्री राधाकृष्ण मन्दिर सेवा समिति सक्ती ने सभी श्याम प्रेमियों, धर्म प्रेमियों को सह परिवार 10 मार्च के समस्त कार्यक्रमों में शामिल होकर पुण्य का भागी बने का आग्रह किया है।