रायपुरसक्ती

विधायक प्रतिनिधि सुरेश अग्रवाल के प्रयास से बोरदा क्रॉसिंग में मार्किंग के साथ दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के व्यवस्था होगी शुरू

सक्ती – विधायक प्रतिनिधि सुरेश अग्रवाल के द्वारा किए गए प्रयास रंग ला रहे हैं। विधानसभा अध्यक्ष के निर्देश पर अब बोरदा फुलवारी चौक में मार्किंग एवं दुर्घटना पर नियंत्रण पाने के लिए कई उपाय शुरू कर दिए गए हैं। विदित हो कि नगर से सटे हुए ग्राम कंचनपुर नेशनल हाईवे में फुलवारी चौक बोरदा मोड़ के पास आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं। यह क्रॉसिंग बेहद खतरनाक है इसे लेकर लगातार विधायक प्रतिनिधि सुरेश अग्रवाल गंभीर रहे और उच्चाधिकारियों को अवगत कराते रहे साथ ही यहां ऐसे उपाय करने की मांग की जिससे यहां पर दुर्घटनाएं ना हो और भावी दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
साथ ही विधानसभा अध्यक्ष को भी अवगत कराया था जिसे गंभीरता से लेते हुए डॉ चरणदास महंत ने अधिकारियों से भी चर्चा कर निर्देश दिए थे कि जल्द से जल्द यहां बेहतर उपाय किए जाएं। सुरेश अग्रवाल ने बताया कि वह पूर्व में पीडब्ल्यूडी विभाग के उच्च अधिकारियों को भी तथा नेशनल हाईवे के अधिकारियों को भी समस्या से अवगत कराए थे जिसके बाद अधिकारियों ने मौके का जायजा भी लिया था।
इसके बाद इस दिशा में ठोस प्रयास चालू हो चुके हैं जल्द ही यहां दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने का काम पूरा हो जाएगा।