सक्ती

मारवाड़ी महिला जागृति शाखा सक्ती के द्वारा हरियाली तीज उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं भी आयोजित किये

सक्ती –   मारवाड़ी महिला जागृति शाखा सक्ती के द्वारा हरियाली तीज उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर महिलाओं ने स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जिसमें समाज की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । मारवाड़ी महिला जागृति शाखा की अध्यक्ष मीनल अग्रवाल एवं सचिव दीप्ति अग्रवाल ने बताया कि हरियाली तीज उत्सव हमारी संस्कृति की पहचान है , जिसे कायम रखना हम सब का दायित्व है। हरियाली तीज उत्सव के शुभ अवसर पर लकी गेम्स, हाउजी, नृत्य, झूला के साथ स्वादिष्ट व्यंजनों की भी उत्तम व्यवस्था की गई थी. उत्सव में सभी ने भरपूर आनंद के साथ हर्षोल्लास के साथ उत्सव मनाया,इस उत्सव में नई नवेली बहू बेटियों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और मारवाड़ी में अपना परिचय देकर पारंपरिक गीतों पर नृत्य करते हुए अपनी बेहतरीन कला का परिचय दिया । सभी उपस्थित महिलाओं को सावन सुंदरी के रूप में महिला जागृति शाखा द्वारा पुरस्कार देकर सम्मान किया । हरियाली तीज सांस्कृतिक त्यौहार चूड़ियों का, मेहंदी का, श्रृंगार का, सुहाग का प्रतीक है। तीज उत्सव पर सभी महिलाओं ने भरपूर आनंद लिया ।युवा सक्ती राष्ट्र शक्ति एक मंच एक लक्ष्य सशक्त युवा सशक्त राष्ट्र जागृति शाखा सक्ती अपने दायित्वों की सराहनीय भूमिका निभा रहा है । इस अवसर परशाखा की अध्यक्ष मीनल अग्रवाल, सचिव दीप्ति अग्रवाल , रीना के गेवाडीन, संगीता खेतान रंजू अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, पूजा अग्रवाल सहित अन्य महिलाएं अधिक संख्या में उपस्थित रही ।