सोसायटी में नगदी एवं उधारी में सभी प्रकार के मिल रही दवाइयां


बिर्रा – प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित किकिरदा पंजीयन क्रमांक 1051 में कृषि कार्य से संबंधित अर्थात खेती बाड़ी से जुड़े सभी प्रकार की दवाइयां इफको कंपनी से भंडारीत किया गया है। जिसको नगदी और उधारी लेनदेन दोनों में किसानों को सोसाइटी में कर्मचारियों के द्वारा प्रत्येक दिवस दिया जा रहा है। गौरतलब है कि नवीन जिला सक्ती के जनपद पंचायत जैजैपुर के अंतर्गत प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित किकिरदा पंजीयन क्रमांक 1051 के समिति कार्यालय में इस वर्ष क्षेत्र के किसानों के सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए समिति के कर्मचारियों के द्वारा इफको कंपनी का खेती किसानी से संबंधित सभी प्रकार के दवाइयां और खाद बीज आदि का भंडारण किया गया है। जिसको किसानों के सुविधा अनुसार नगदी और उधारी दोनों तरीका से दिया जा रहा है। इस संबंध में सेवा सहकारी समिति मर्यादित किकिरदा के समिति प्रबंधक कुशत राम चंद्रा ने बताया कि समिति कार्यालय किकिरदा में प्रत्येक दिवस किसने की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष कृषि कार्य से संबंधित सभी प्रकार के दवाइयां खाद और बीज का भंडारण किया जा चुका है। सभी किसानों को दवाइयां और खाद और बीज नगदी के अलावा उधारी में भी सभी प्रकार के दवाइयां और खाद दिया जा रहा है। दवाइयां इस वर्ष इफको कंपनी का भंडारण किया गया है। जिसका मार्केट रेट से बिल्कुल कम दामों में किसानों को दिया जा रहा है। अगर किसान पूरी पूरी उधारी लेना चाहता है तो भी हमारे समिति के माध्यम से पूरा दवाइयां उधारी में भी दिया जा रहा है। जिसका किकिरदा , कटही और करही की अतिरिक्त देवरीमठ और बसंतपुर के किसान बंधु भरपूर लाभ उठा रहे हैं।