सक्ती

स्वतंत्रता दिवस समारोह के गरिमामय आयोजन की तैयारियां करे सुनिश्चित-कलेक्टर

स्वतंत्रता दिवस समारोह के गरिमामय आयोजन की तैयारियां करे सुनिश्चित-कलेक्टर kshititech

छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती वर्ष के रूप में मनाया जाएगा

सक्ती – कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी  अमृत विकास तोपनो ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक लेकर विभिन्न विभाग अंतर्गत चल रहे विभागीय कामकाज की समीक्षा की। समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने आगामी 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह के गरिमामय आयोजन की तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने मंच, परेड एवं रिहर्सल, साउंड सिस्टम, सांस्कृतिक कार्यक्रम, आमंत्रण कार्ड, बैठक व्यवस्था, साज-सज्जा, बेरिकेटिंग, विद्युत व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। इस दौरान उन्होंने ध्वजारोहण, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां एवं शहीद परिवारों को सम्मान सहित आमंत्रित किये जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में कलेक्टर द्वारा जिला अंतर्गत विभिन्न विभागों के विभागीय कार्यों तथा प्रगतिरत विभिन्न निर्माण कार्यों सहित अन्य आवश्यक कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई तथा आवश्यक निर्देश दिए गयें। समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न विभागों के लंबित पेंशन प्रकरणों के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली तथा तेजी से निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने शिक्षा विभाग अंतर्गत प्रक्रियाधीन सभी निर्माण कार्यों को निर्धारित समय सीमा में तेजी से और गुणवत्तापूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर वर्ष 2025-26 को रजत जयंती वर्ष के रूप में भव्य रूप से मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि रजत जयंती वर्ष 2025 का आयोजन 15 अगस्त 2025 से प्रारंभ होकर 25 सप्ताह की समयावधि तक आयोजित होगा। इस विशेष आयोजन में सभी विभागों के माध्यम से आयोजन राज्य स्तरीय, जिला स्तरीय, जनपद स्तरीय एवं ग्राम पंचायत स्तर पर किए जाएंगे, जो GYAN ( गरीब, युवा, अन्नदाता एवं नारी) पर आधारित होंगे। कलेक्टर ने बताया कि आयोजन का उद्देश्य  सरकारी, निजी क्षेत्र एवं आम जनमानस की सक्रिय सहभागिता से जन गौरव और देश भक्ति को बढ़ावा देना, उत्सव के माध्यम से राज्य के हर कोने तक पहुंचना है। इसके साथ ही उन्होंने शासन से प्राप्त अन्य निर्देशों से सभी सभी अधिकारियों को अवगत कराते हुवे आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), हर घर जल प्रमाणीकरण की स्थिति, भू अर्जन के प्रकरण, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, ई-केवायसी, लैंड सीडिंग आदि के साप्ताहिक प्रगति की जानकारी लेते हुवे आवश्यक निर्देश दिए। इसके साथ ही कलेक्टर द्वारा बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, पेंशन प्रकरण, जल जीवन मिशन के कार्य आदि की भी जानकारी ली गई तथा आवश्यक निर्देश दिए गए। इसी प्रकार कलेक्टर द्वारा लोक निर्माण विभाग, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, मत्स्य पालन विभाग, पशु चिकित्सा विभाग सहित अन्य विभागों के कार्यों की विस्तार से समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। इसके साथ ही बैठक में कलेक्टर द्वारा विभागवार समय सीमा के लंबित प्रकरणों, जनदर्शन, जनचौपाल आदि में प्राप्त शिकायतों का विस्तार से समीक्षा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियो को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए गए है। समय सीमा की बैठक में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी  वासु जैन, अपर कलेक्टर  बीरेंद्र लकड़ा, एसडीएम डभरा  बालेश्वर राम, एसडीएम सक्ती  अरुण कुमार सोम,एसडीएम मालखरौदा  रूपेंद्र पटेल, जिला कोषालय अधिकारी  उपेन्द्र पटेल, डिप्टी कलेक्टर  विश्वास कुमार, डिप्टी कलेक्टर सुश्री कावेरी मरकाम सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।