सुशासन तिहार 2025 अंतर्गत 5 मई से 31 मई तक समाधान शिविर का होगा आयोजन
सक्ती, 02 मई 2025/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की मंशानुरूप शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन और आम जनता की समस्याओं का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करने के लिए पूरे प्रदेश में 8 अप्रैल से 31 मई 2025 तक सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। इस अनुक्रम में जिले के समस्त जनपद पंचायत अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतो से समाधान पेटी में प्राप्त आवेदनों का निराकरण कर योजनाओं का लाभ व शासकीय योजनाओं के प्रचार प्रसार हेतु 5 मई से 31 मई 2025 तक समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
कब और कहां होगा समाधान शिविर का आयोजन –
जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा जारी आदेशानुसार समाधान शिविर का आयोजन 05 मई को डभरा जनपद पंचायत अंतर्गत अकोलजमोरा, ओड़ेकेरा, कंवली, केकराभाठ, केनापाली, कोमो, खैरमुड़ा, टुण्ड्री, डूमरपाली, निमोही, सराईपाली, सिंघितराई, बांधापाली, बाड़ादरहा, धुरकोट ग्राम पंचायत के लिए शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टुण्ड्री में, 05 मई को ही सक्ती जनपद पंचायत अंतर्गत सोंठी, टेमर, अर्जुनी, सपनाईपाली, लिमतरा, नावापाराकला, हरदा, हरेठी, पोरथा, परसदाकला, जेठा,भद्रीपाली ग्राम पंचायत के लिए शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय सोंठी में, 06 मई को मालखरौदा जनपद पंचायत अंतर्गत सारसकेला, भांटा, परसा, सपिया, सेरो, बोड़ासागर, कुधरी, कुलबा, फगुरम, झर्रा बड़ेमुडपार, बोकरेल ग्राम पंचायत के लिए सारसकेला में, 07 मई को मालखरौदा जनपद पंचायत अंतर्गत करिंगांव, बन्दोरा, बुन्देली, ढिमानी, कर्रापाली, चरौदी, लिमगांव, चरौदा, सकर्रा, आमनदुला, पोता, मोहतरा, मुक्ता, बड़ेमुड़पार ग्राम पंचायत के लिए बंदोरा में, 07 मई को ही सक्ती जनपद पंचायत अंतर्गत किरारी, रेडा, खुटादहरा, पासीद, मोहगांव, ऋषभतीर्थ, बरपालीकला, घुईचुवा, गहरीनमुडा, देवरी, पतेरापालीकला, देवरमाल ग्राम पंचायत के लिए शासकीय हाई स्कूल प्रागंण बरपालीकला में, 09 मई को जैजैपुर जनपद पंचायत अंतर्गत ठठारी, ठूठी, दर्राभांठा, खम्हरिया, छितापंडरिया, अकलसरा, रायपुरा, सिरली, हरदी, लोहराकोट, बर्रा ग्राम पंचायत के लिए हायर सेकेंडरी स्कूल ठठारी में, 09 मई को ही डभरा जनपद पंचायत अंतर्गत कोटमी, बिनौधा, धौराभांठा, दर्री, सुरसी, छुछुभांठा, रेड़ा, किरारी, गिरगिरा, कबारीपाली, शंकरपाली, कांसा, अमलडीहा, बघौद, खरकेना ग्राम पंचायत के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटमी में, 10 मई को मालखरौदा जनपद पंचायत अंतर्गत बड़ेसीपत, बरभांठा, नावापारा, नगझर, कुरदा, छपोरा, चारपारा, भड़ोरा, छोटेसीपत, बड़ेरबेली, भूतहा, अमेराडीह, भठोरा, पिहरीद ग्राम पंचायत के लिए बडेसीपत में, 13 मई को डभरा जनपद पंचायत अंतर्गत परसापाली, अमलीपाली, गांड़ापाली, पेण्डरूवां, छवारीपाली, जवाली, ठाकुरपाली, बगरैल, बारापीपर, सपोस, कोसमंदा, भजपुर, मेंढ़ापाली, पुटीडीह, लटेसरा ग्राम पंचायत के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सपोस में, 14 मई को सक्ती जनपद पंचायत अंतर्गत असौदा, नावापाराखुर्द, डोडकी, नन्दौरकला, नन्दौरखुर्द, जांजग, अचानकपुर, जामपाली, बोरदा, सकरेलीकला, तेन्दुटोहा, जुडगा, पतेरापलीखुर्द ग्राम पंचायत के लिए शासकीय हाई स्कूल जाजंग में, 15 मई को जैजैपुर जनपद पंचायत अंतर्गत ओडेकेरा, गुंजियाबोड, देवरघटा, बरदूली, कुटराबोड़, आमाकोनी, रींवाडीह, बहेराडीह, हरदीडीह, बोईरडीह, गाड़ामोर, गुडरूकला ग्राम पंचायत के लिए हायर सेकेंडरी स्कूल ओडेकेरा में, 16 मई को डभरा जनपद पंचायत अंतर्गत गोपालपुर, चंदली, कलमा, कांशीडीह, डोमनपुर, नवापारा म, पलसदा, बोरसी, बिलाईगढ सि, बरहागुड़ा, मड़वा, सिरौली, हरदी, बालपुर, मिरौनी ग्राम पंचायत के लिए शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय मिरौनी में, 17 मई को मालखरौदा जनपद पंचायत अंतर्गत अण्डा, अण्डी, चिखली, मालखरौदा, जमगहन, किरारी, किरकार, बीरभांठा, कलमी, सिंघरा, चांटीपाली, बेल्हाडीह, नावागांव, परसाडीह, खेमड़ा ग्राम पंचायत के लिए मालखरौदा में, 19 मई को जैजैपुर जनपद पंचायत अंतर्गत मल्दा, घिवरा, कैथा, डोमाडीह, हरेठीकला, हरेठीखुर्द, परसाडीह, सेंदरी, जमड़ी, जर्वे, किकिरदा ग्राम पंचायत के लिए बाजार चौक मल्दा में, 21 मई को सक्ती जनपद पंचायत अंतर्गत जोंगरा, आमापाली, बैलाचुवा, मसनियाकला, रगजा, गढगोढी, अमलडीहा, कांदानारा, मरकामगोढी, नंदेली, परसदाखुर्द, बोईरडीह, केरीबंधा ग्राम पंचायत के लिए शासकीय हाई स्कूल प्रागंण मसनियाकला में, 22 मई को डभरा जनपद पंचायत अंतर्गत देवरघटा, घिवरा, कुसमुल, गोबरा, रामभांठा, चुरतेला, सुखदा, खैरा, चुरतेली, खोंधर, बरतुंगा, लटियाडीह, फरसवानी, छुहीपाली, कटौद ग्राम पंचायत के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवरघटा में, 23 मई को जैजैपुर जनपद पंचायत अंतर्गत हसौद, धमनी, बरेकेलकला, परसदा, अमोदा, डोटमा, चिस्दा, पेंड्री, करही, नगारीडीह, झरप, देवरीमठ, लालमाटी, पिसौद, भातमाहुल ग्राम पंचायत के लिए हायर सेकेंडरी स्कूल हसौद में, 24 मई को मालखरौदा जनपद पंचायत अंतर्गत कटारी, औरदा, मोहन्दीकला, डिक्सी, गोरखापाली, मन्द्रागोढ़ी, आड़िल, सुलौनी, सोनादुला, नौरंगपुर, दर्राभाठा ग्राम पंचायत के लिए नौरंगपुर में, 26 मई को सक्ती जनपद पंचायत अंतर्गत जर्वे, सुन्दरेली, सोनगुढा, धनुपर, बोकरामुडा, सकरेलीखुर्द, नगरदा, कुरदा, बासीन, सेन्दरी, पुटेकेला, चमराबरपाली ग्राम पंचायत के लिए शासकीय हाई स्कूल प्रागंण नगरदा में, 27 मई को जैजैपुर जनपद पंचायत अंतर्गत दतौद, बेलकरी, अरसिया, कांशीगढ, चोरभट्ठी, मुक्ता, आमगांव, नंदेली, कोटेतरा, गलगलाडीह, पांडाहरदी, गुचकुलिया, बोडसरा, तुषार, बेलादूला ग्राम पंचायत के लिए हायर सेकेंडरी स्कूल दतौद में, 28 मई को मालखरौदा जनपद पंचायत अंतर्गत नरियरा, मिरौनी, मरघटी, रनपोटा, मुड़पार, भेड़ीकोना, देवगांव, बासीन, घोघरी डोमा अचरितपाली बरपाली, अमलीडीह, पिरदा माहूलदीप ग्राम पंचायत के लिए देवगांव में, 29 मई को जैजैपुर जनपद पंचायत अंतर्गत भोथिया, कचंदा, भोथीडीह, कलमीडीह, करौवाडीह, सलनी, मलनी, सेंदूरस, डोंगिया, झालरौंदा, चिखलरौंदा, आमापाली, केकराभाठ, खजुरानी ग्राम पंचायत के लिए हायर सेकेंडरी स्कूल भोथिया में, 30 मई को डभरा जनपद पंचायत अंतर्गत कंवलाझर, कुसुमझर, ठनगन, नवापारा ड, बसंतपुर, भेड़ीकोना, सकराली, साराडीह, सिरियागढ़, उपनी, खुरघटी, कटेकोनी छोटे, कटेकोनी बड़े, सुखापाली, मांजरकुद ग्राम पंचायत के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सकराली में, 31 मई 2025 को सक्ती जनपद पंचायत अंतर्गत लवसरा, बेल्हाडीह, सिघनसरा, डूमरपारा, बाराद्वारबस्ती, सरवानी बा, पलाडीकला, पलाडीखुर्द, लहंगा, सकरेली बा और डेरागढ ग्राम पंचायत के लिए शासकीय हाई स्कूल प्रागंण सकरेली बा. में समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा।