विद्युत विभाग की उदासीनता के चलते हसौद क्षेत्र के आमजन परेशान

मानसून पूर्व हुए मेंटेनेंस पर उठ रहे अनेको सवाल
हसौद क्षेत्र में चरमराई विद्युत व्यवस्था लोगों में भारी आक्रोश
सक्ती । विद्युत विभाग हसौद अपनी लचर विद्युत व्यवस्था को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है। बिजली के गुल होने का कोई ठिकाना नहीं है। हसौद सब स्टेशन अंतर्गत निवासरत आमजन इन दिनों अघोषित बिजली कटौती से भारी परेशान हैं। हसौद सहित अन्य गांवों में बिजली के आने और जाने का कोई समय निर्धारित नही है। लोग जानना चाहते हैं कि हसौद विद्युत विभाग के अधिकारियों ने ग्रीष्मकालीन समय मेंटेनेंस के नाम पर घंटों बिजली कटौती कर आखिरकार क्या किया ? हल्की बारिश और हवा के चलते बिजली का आना-जाना मेंटेनेंस की पोल खोल रहा है। बिजली की आंख मिचौली से आमजन काफी परेशान है। दुकानदार से लेकर सरकारी कार्यालय तक सभी जगह कामकाज भी प्रभावित हो रहे है।
हसौद विद्युत विभाग की भारी किरकिरी
बारिश से पहले तेज हवा, आंधी एवं बरसात के दौरान विद्युत की सप्लाई बधित न हो इसके लिए विभाग के द्वारा हर साल अभियान चलाकर रखरखाव तथा मेंटेनेंस का कार्य किया जाता है, जिससे बरसात के दौरान विद्युत सप्लाई की समस्या उत्पन्न न हो। इस साल भी हसौद विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने एक माह पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी थी। इस दौरान भीषण गर्मी के दौर में भी मेंटेनेंस के नाम पर कई घंटों बिजली की कटौती की गई। लेकिन बरसात ने विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा मेंटेनेंस के नाम पर किए गए औपचारिकता की पोल खोलकर रख दी। हवा का झोंका आते ही हसौद सहित ग्रामीण इलाकों में बिजली गुल हो जाती है, वही बारिश थमने के घंटों बाद भी विद्युत व्यवस्था बाधित रहता है तथा लोगों को बिजली के लिए लंबा समय इंतजार करना पड़ता है। जिससे एक बात स्पष्ट है कि विद्युत विभाग हसौद के जिम्मेदारों ने मानूसन से पहले ऐसी कोई भी तैयारी नहीं की, जिससे बारिश के दिनों में भी क्षेत्र के लोगों को यथावत बिजली मिलता रहे।
क्या कहते हैं अधिकारी
हसौद क्षेत्र के लोगों को बिजली संबंधित जो भी परेशानी हो रही है उसका तत्काल निराकरण करने हसौद एई को निर्देशित किया जाएगा –
उत्तम कुमार शुक्ला ,कार्यपालन यंत्री, छ.ग.रा.वि.मं ,सक्ती