सक्ती

24 घंटे के अंदर गिरफ्तार हुआ बलात्कार का आरोपी

सक्ती – थाना डभरा पुलिस द्वारा बलात्कार के आरोपी को 24 घण्टा में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है,मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थया द्वारा थाना आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि यह ग्राम कोमो में अपने माता पिता के साथ रहती है व घरेलु कार्य करती है। करीबन ढाई वर्ष पूर्व प्रार्थीया की पहचान अकोलजमोरा निवासी आरोपी पदमन पटेल साकिन अकोलजमोरा थाना डभरा से हुई पदमन पटेल स्कूल देन चलता था जान पहचान के बाद एक दूसरे से बातचीत करते थे, उसी दौरान प्रार्थीया को शादी करूंगा पत्नी बनाकर रखूंगा कहकर दिनांक 12.03.2021 के रात्रि 10/00 बजे करीबन घर के बाडी में शारीरिक संबंध बनाया है, तब से लेकर आज तक शारीरिक संबंध बनाया है तथा प्रार्थीया की सगाई दिनांक 14.04.23 हुई थी शादी होने वाली थी तब आरोपी द्वारा शादी करुगा कहकर प्रार्थीया को अपने साथ रायगढ ले गया रायगढ में सराइभदर के किराये के मकान में रखा था लगातार शारीरिक संबंध बनता रहा शादी करो बोलने पर टालमटोल करता रहा। इस संबंध में अपने माँ को बताकर रिपोर्ट दर्ज करायी। प्रार्थीया कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 311/2023 धारा 376 (2) (N) भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यावाही में लिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एम.आर.अहिरे (भा.पू. से.). अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती गायत्री सिंह एवं एसडीओपी चन्द्रपुर डभरा
सुभाष दास के मार्गदर्शन एवं महिला संबंधी अपराधों के त्वरित कार्यवाही करने के आदेश प्राप्त होने पर थाना प्रभारी डभरा द्वारा मामले में विशेष रूची लिया गया। लगाये गये मुखबिर से आरोपी के सकुनत पर होने जो घर से भागने की फिराक में है की सूचना पर हमराह स्टाफ के घेराबंदी कर पकड़ा गया आरोपी से जुर्म के संबध में पुछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकर करने पर आज दिनांक 13.09.2023 के 13/00 बजे गिरफ्तार कर गिरफ्तार कि सूचना परिजानो को दिया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी डभरा निरीक्षक नरेन्द्र यादव, प्रधान आरक्षक 348 मिथुन कुमार सुल्तान, आरक्षक सेवन देवागन, सुरज सिदार, लक्ष्मी नारायण पटेल का विशेष योगदान रहा।