सक्ती

सक्ती के वार्ड नंबर 17 में नाका चौक के पास एक दुकान में 500 क्रिकेट किट जप्ती

सक्ती – निष्पक्ष एवं भय मुक्त चुनाव करवाने हेतु चुनाव आयोग प्रतिबद्ध है इसी कड़ी में नगर के एफएसटी टीम द्वारा सघन जांच प्रक्रिया की जा रही है कई स्थानों पर टीम द्वारा नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग की जा रही है एवं जीएसटी बिल की जांच की जा रही है । इसी कड़ी में आज 1 नवंबर बुधवार को सक्ती के स्टेशन रोड में नाका चौक के पास स्थित एक दुकान में 500 क्रिकेट किट मिलने की खबर शहर में तेजी से फैल गई । इतनी बड़ी मात्रा में क्रिकेट किट मिलने से नगर वासियों ने किसी राजनीतिक पार्टी का ही सामान होने की बात कही है वही दूसरी ओर इस सामान का दावा करने वाले का कहना है कि मैं यह सामान सक्ती में दुकान खोलकर बेचने लाया हूं नगर पालिका से गुमास्ता बनाने के लिए आवेदन दिया गया है। मुंगेली के रहने वाले आकाश चंदेल और उसके साथी सत्यम के द्वारा जप्ती क्रिकेट किट सामानों के संबंध में वैध जीएसटी कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाए। इसके बाद एफएसटी टीम द्वारा जप्ती की कार्यवाही की जा रही हैl इस मौके पर टीम के प्रभारी विकास कुमार राठौर सहित उनकी टीम मौके पर उपस्थित रहकर कार्रवाई कर रही है। किट में दो बैट ,छह स्टंप और दो बाल है।