सक्ती

पुनः बीच मार्केट में हुई शहर के राइस मिलर एवं ट्रांसपोर्टर के घर में भारी मात्रा में नकदी एवं गहनों की चोरी

पुनः बीच मार्केट में हुई शहर के राइस मिलर एवं ट्रांसपोर्टर के घर में भारी मात्रा में नकदी एवं गहनों की चोरी kshititech

अभी इलेक्ट्रॉनिक दुकान में हुई चोरी का एक दिन भी बीता नहीं था कि दूसरे जगह फिर से बीच मार्केट में चोरी हो गई

रात्रि गस्त में पुलिस के ऊपर लगा सवालिया निशान, क्या करती है पुलिसिंग व्यवस्था

सक्ती – सक्ती नगर के व्यस्तम इलाके में थाने से महज 400 मीटर दूर हुईं देर रात लाखों की चोरी ने पुलिस गस्त की पोल खोल कर रख दी है. इस वारदात से नगर में जानमाल की सुरक्षा को लेकर हड़कंप मच गया है।
जानकारी के अनुसरण 5,00,000 लाख के सोने जेवरात और नगदी रकम की चोरी ने पुलिस गस्त पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है. बताया जाता है की थाने से महज 400 मीटर की दूरी पर स्थित प्रकाश गोयल पवन गोयल के मकान में बीती रात्रि चोरों के द्वारा रात्रि 12 बजे से २.४५ बजे पीछे के गेट में पेचकस से छेद कर कर 4 गेट खोल कर चोर भीतर भुस गए और 5,00,000 लाख के सोने जेवरात और नगदी रकम पार कर दिए। जानकारी मिलने के पश्चात मौके पर एसडीओपी मनीष कुंवर,थाना प्रभारी विवेक शर्मा अपनी टीम के साथ तथ्यों की जांच परख की,
जांजगीर से पुलिस विभाग की डॉग स्क्वाड की टीम भी जांच करने हेतु पहुंच चुकी थी ए एसपी भी अपने पूरे दल बल के साथ जांच करने हेतु पहुंच चुके थे पुलिस बल द्वारा चारों ओर नाकाबंदी करवा दी गई है पुलिस द्वारा जांच जारी है चोरों को पकड़ने हेतु चारों ओर पुलिस जांच में निकल चुकी है।
सक्ती शहर में आज रात्रि इस बड़ी चोरी से आम जनता के मन में दहशत पैदा हो गई है शहर में लगातार चोरियों की घटनाओं में वृद्धि हो रही है कई चोरियों का रिपोर्ट दर्ज हुए आज महीनों सालों हो गए हैं परंतु आज तक इन चोरियों का पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है चोरों द्वारा नकदी एवं जेवरात की चोरी की जाती है परंतु साथ-साथ जान की सुरक्षा का भी सवाल पैदा होता है आम आदमी आज अपने को हर दृष्टिकोण से असुरक्षित महसूस कर रहा है शासन प्रशासन को इस पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें ताकि चोरों एवं अपराधियों में ज्यादा से ज्यादा ख़ौफ पैदा हो सके।