सक्ती

लीनेस क्लब सक्ती ने धूमधाम से किया होली मिलन

सक्ती ‌। आल इंडिया लीनेस क्लब सक्ती का होली मिलन समारोह का कार्यक्रम लीनेस मंजु जायसवाल के यहां रखा गया । जहां सभी सदस्यों ने एक दूसरे को गुलाल लगा कर होली की बधाई दी और बड़ों से आशीर्वाद लिया सब ने होली के पकवान जैसे गुझिया,दही बड़े का आनन्द लिया किसी ने कविता सुनाया तो किसी ने होली के चुटकुला सब ने अंत में नृत्य कर मस्ती कर होली का समापन किया। इस अवसर पर अध्यक्ष लीनेस विजया जायसवाल सचिव शहनाज़ बानो कोषाध्यक्ष निकहत करीम खान एरिया आफिसर शालू पाहवा, अनीता सिंह,लता नायक, रामकुवर साहु, निधि सिंह, अनीता राठौर, अमृता सिंह, लछमी रेडी,अल्का कंवर, कालेश्वरी साहु, मनीषा भारद्वाज, पूनम साहु, प्रियंका पात्रा, प्रभा जायसवाल, ललिता साहु, रीता राज, राखी जायसवाल, विनिता जायसवाल एवं गौरी उपास्तिथ रहे।