सक्ती

बाराद्वार में भाजपा की परिवर्तन यात्रा में केंद्रीय राज्य मंत्री मनसुख मांडविया एवं भाजपा के दिग्गज नेता रहेंगे मौजूद

बाराद्वार ‌। भाजपा की परिवर्तन यात्रा सक्ती जिला पहुंचेगी, सक्ती जिले के बाराद्वार में पार्टी के दिग्गज एक जुट होकर प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए प्रदर्शन करेंगे, परिवर्तन यात्रा प्रभारी एवं पूर्व विधायक डॉ खिलावन साहू के बताया कि इस यात्रा के स्वागत में आमसभा में केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया, केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री बीएल वर्मा सहित भाजपा के दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे ,कार्यक्रम में भाजपा युवा मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ता बाइक रैली के साथ शामिल होंगे , जिसके बाद रैली बाराद्वार के विश्राम गृह तक जाएगी और वहां एक आम सभा का आयोजन किया जाएगा जिसमे भाजपा के दिग्गज नेता , नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल सांसद गुहाराम अजगले , सांसद गोमती साय, विधायक रजनीश सिंह , गुरपाल भल्ला सहित जिले भर के भाजपा नेता शामिल होंगे , प्रभारी डॉक्टर खिलावन साहू ने कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में आने का आग्रह किया।