सक्ती

सेवा सहकारी समिति मर्यादित ओडेकेरा प.क. 833 से प्रभारी संस्था प्रबंधक गैस राम बंजारे को हटाने ग्रामीणों ने दिया ज्ञापन

ओडेकेरा –   हमारे ग्राम पंचायत ओडेकेरा में संचालित सेवा सहकारी समिति मर्यादित ओडेकेरा प.क.833 से प्रभारी संस्था प्रबंधक गैस राम बंजारे द्वारा किसानों को दुर्व्यवहार किया जाता है और सही समय पर धान बीज खाद एवं KCC नहीं मिल पाता है बल्कि किसानों को बार-बार घुमाया जाता है जिससे ओडेकेरा सोसाइटी के किसान परेशान हैं । इसको कई बार पूर्व समिति के द्वारा हटाए जाने का आवेदन दिया जा चुका है लेकिन अधिकारियों द्वारा किसी प्रकार का कोई कार्यवाही नहीं किया गया जिससे प्रभारी संस्था प्रबंधक का मनोबल बढ़ा है और किसान बहुत परेशान हैं । इसलिए ग्रामीणों ने सक्ती कलेक्टर से ज्ञापन देकर इसे हटाकर दूसरा प्रबंधन की तत्काल व्यवस्था किया जाए की मांग की है, ताकि किसानों को सही समय पर धान बीज खाद एवं KCC मिल सके। नहीं तो हम सब किसान धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।