सक्ती

ब्रह्मकुमारीज ने दृष्टिबाधित बच्चों को बांधा राखी

सक्ती – ब्रह्मकुमारीज बहनों का प्रेम स्नेह पाकर दृष्टिबाधित बच्चे आज प्रफुल्लित हैं, यह बात कहते हुए आज दृष्टिबाधित विद्यालय, सक्ती में ब्रह्मकुमारीज बहनों द्वारा आयोजित रक्षा बंधन उत्सव में शामिल विद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष एवं उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने कहा कि दिव्यांग बच्चों को आज ब्रह्मकुमारीज बहनों ने राखी बांध कर मिठाई खिलाया, तब बच्चों ने समवेत स्वर से ब्रह्मकुमारीज बहनों को प्रति साधुवाद व्यक्त करते हुए रक्षा बंधन की बधाई दी।
इन पलों में ब्रह्माकुमारीज़ सेंटर शक्ति कुंज की संचालिका ब्रह्माकुमारी तुलसी बहन ने बच्चों को रक्षा बंधन का महत्व बताते हुए कहा कि रक्षा बंधन पर्व पर हम रक्षा सूत्र बांधकर परस्पर रक्षा का संकल्प लेते हैं तो वहीं विद्यालय के संस्थापक जसवंत आदिले ने ब्रह्मकुमारीज बहनों का अभिनंदन करते हुए बच्चों के आध्यात्मिक विकास हेतु विद्यालय में राजयोग मेडिटेशन की क्लास लगाने का आग्रह किया।‌ इन पलों में ब्रह्मकुमारीज परिवार की शकुंतला बहन, प्रेम शंकर भाई के साथ विद्यालय परिवार की ओर से संचालक बिंदेश्वरी आदिले,  प्राचार्य ज्योति महंत, नीतू टंडन के साथ विद्यार्थी एवं शिक्षकों की गरिमामय उपस्थिति रही।