सक्ती

अब छत पर लगे सोलर पैनल से रोशन हो रहा घर का हर कोना

सक्ती – ऊर्जा बचत और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में जब सरकार की योजनाएं आम नागरिक तक पहुंचती हैं, तो उनके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन साफ दिखाई देते हैं। ऐसा ही एक प्रेरणादायक उदाहरण हैं सक्ती जिले के जैजैपुर निवासी भरत लाल चंद्रा का, जिन्होंने प्रधानमंत्री सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना का लाभ उठाकर न केवल भारी भरकम बिजली बिल से मुक्ति पाई, बल्कि अपने घर को सौर ऊर्जा से आत्मनिर्भर बना लिया। यह योजना उनके लिए सिर्फ एक सरकारी पहल नहीं, बल्कि जीवन को रोशन करने वाला क्रांतिकारी बदलाव बनकर सामने आया है।  भरत लाल चंद्रा ने बताया कि अब छत पर लगे सोलर पैनल से उनके घर का हर कोना रोशन हो रहा है। उन्होंने बताया कि शासन की इस महत्वपूर्ण योजना के तहत उन्होंने 3 किलोवाट क्षमता का रूफटॉप सोलर प्लांट अपने घर की छत पर स्थापित करवाया। इसमें उन्हें सरकार द्वारा सब्सिडी भी प्रदान की गई। इस सहायता से उन्हें सोलर पैनल लगवाने में भारी आर्थिक सहयोग मिला है। उन्होंने बताया कि सोलर पैनल की स्थापना के बाद से उनके बिजली बिल में कमी आई है। उन्होंने बताया कि उनके घर में पंखा, लाइट, मोटर पंप जैसे सभी उपकरण अब इसी सौर ऊर्जा से चलते हैं। भरत लाल चंद्रा इस बात से भी खुश हैं कि सरकार की सब्सिडी सीधे उनके बैंक खाते में प्राप्त हुई। उन्होंने बताया कि सोलर पैनल लगवाने से अब बिजली कभी जाती नहीं, और उनकी छत पर लगे सोलर पैनल हर दिन बिजली यूनिट उत्पन्न कर रहे हैं। यह न सिर्फ उनके परिवार को लाभ पहुँचा रहा है, बल्कि वे अब अपने स्तर पर हरित ऊर्जा के संवाहक बन चुके हैं। श्री भरत लाल चंद्रा की यह सफलता जैजैपुर ही नहीं, बल्कि पूरे जिले के लोगों के लिए एक प्रेरणा है। प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना आम ग्रामीण परिवारों को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की राह दिखा रही है। यह योजना अब सिर्फ बिजली बचाने का माध्यम नहीं, बल्कि आर्थिक सशक्तिकरण और पर्यावरणीय संतुलन का मजबूत स्तंभ बन चुकी है।