नवगठित प्रांतीय कार्यकारिणी में आचार्य राजेंद्र जी महाराज को संगीत एवं संस्कृत शिक्षा का प्रमुख बनाया गया

सक्ती – विद्या भारती छत्तीसगढ़ प्रांत की, ग्रामीण शिक्षा की प्रांतीय समिति – सरस्वती ग्राम शिक्षा समिति के साधारण सभा की बैठक एवं नवीन प्रांतीय समिति का गठन किया गया । निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र सिंह परिहार – क्षेत्रीय मंत्री विद्या भारती एवं, क्षेत्रीय संगठन मंत्री अखिलेश मिश्रा – मध्य क्षेत्र के कुशल नेतृत्व, तथा प्रांतीय संगठन मंत्री दो देवनारायण साहू के मार्गदर्शन में नवीन कार्यकारिणी की घोषणा कौशल किशोर जी बेहार द्वारा की गई । नवगठित प्रांतीय कार्यकारिणी में आचार्य राजेंद्र जी महाराज को संगीत एवं संस्कृत शिक्षा का प्रमुख बनाया गया । प्रांत में रायगढ़ एवं सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के प्रभारी का दायित्व भी प्रदान किया गया है । विद्या भारती के मार्गदर्शन में पूरे भारत देश एवं सभी प्रदेशों में केंद्रीय एवं आधारभूत विषयों का प्रतिपादन करते हुए, विद्यालयों का सफल संचालन किया जा रहा है । नवगठित प्रांतीय कार्यकारिणी द्वारा निष्ठा एवं लगन पूर्वक अपने दायित्व निर्वहन करने का संकल्प लिया गया । भागवत प्रवाह आध्यात्मिक सेवा संस्थान छत्तीसगढ़ के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने बधाई एवं धन्यवाद ज्ञापित किया है ।