सक्ती

पूर्व विधायक के गृह ग्राम में 30 जुलाई को संपन्न हुआ रक्तदान का महा शिविर

77 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान धर्म सेना सक्ती जिले ने किया था आयोजन

सक्ती –  सक्ती विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नरगदा में 30 जुलाई को रक्तदान का महा शिविर संपन्न हुआ, इस शिविर का आयोजन धर्म सेना जिला- सक्ती द्वारा किया गया था, इस शिविर में शुभारंभ अवसर पर पहुंचे सक्ती विधानसभा के पूर्व विधायक डॉक्टर खिलावन साहू ने जहां रक्तदाताओं का उत्साह वर्णन किया तो वहीं शिविर का शुभारंभ वीणा वादिनी मां सरस्वती एवं भारत माता के चित्र पर दीप प्रचलन के साथ हुआ तथा नगरदा के भक्त माता कर्मा सामुदायिक भवन में आयोजित इस शिविर को सफल बनाने में जहां धर्म सेना जिला शक्ति के सभी पदाधिकारी जुटे रहे
तो वहीं जिले के विभिन्न स्थानों से 77 रक्तदाता शिविर में पहुंचे, इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉक्टर खिलावन साहू ने कहा कि रक्तदान का काम सबसे बड़ा पुण्य का काम है, एवं हम अपना रक्त देते हैं वह रक्त आने वाले समय में किसी ने किसी जरूरतमंद के जीवन बचाने के काम में आता है,तथा रक्तदान हमें निरंतर करते रहना चाहिए,श्री साहू ने कहा कि रक्तदान से हमारे शरीर में कभी भी रक्त की कमी नहीं होती एवं हमारा रक्त और बढ़ता है तथा आज धर्म सेना द्वारा जो आयोजन किया जा रहा है वह निश्चित रूप से सराहनीय कार्य है एवं मैं इस अवसर पर पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं
रक्तदान शिविर के दौरान जहां सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र एवं सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से हेलमेट देकर उन्हें प्रोत्साहित किया गया तो वहीं इस शिविर को सफल बनाने में ग्राम पंचायत नगरदा के युवक भी जुटे रहे एवं आयोजन में प्रमुख रूप से शक्ति के पूर्व विधायक डॉक्टर खिलावन साहू, धर्म सेना सक्ती जिले के संयोजक श्याम चौहान, गोपाल जायसवाल, विनोद जायसवाल, चंद्रकांत साहू, कौशल साहू, सुफल राम बरेठ,योगेंद्र जायसवाल, नंदन जायसवाल, अमन जयसवाल, बसंत सूर्या,संजय राठौर, ऋषि श्रीवास, सुलोचना प्रजापति, नारायण कंवर, संजय कवर सहित काफी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।