सक्ती

जिले में महतारी वंदन योजनान्तर्गत एक लाख 99 हजार से अधिक आवेदन हुए जमा

ग्राम पंचायतों तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में अनन्तिम सूची प्रकाशित

हितग्राही विभाग के लिंक पर घर बैठे सूची में देख सकते हैं नाम

सक्ती, 25 फरवरी 2024। जिले में महतारी वंदन योजना के तहत एक लाख 99 हजार से भी ज्यादा आवेदन पत्र जमा हुए हैं,उक्त प्राप्त आवेदन पत्रों का परीक्षण उपरांत अनन्तिम सूची का प्रकाशन सम्बन्धित ग्राम पंचायतों तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में किया जा चुका है। इन ग्राम पंचायतों और आंगनबाड़ी केंद्रों में उक्त सूची देखी जा सकती है। साथ ही अब 23 फरवरी से 25 फरवरी तक दावा-आपत्ति प्राप्त की जा रही है।
ज़िला महिला एवं बाल विकास अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग सक्ती श्री सूर्यकांत गुप्ता ने इस बारे में बताया कि हितग्राहियों को सूची में नाम देखने की सुविधा हेतु विभाग द्वारा लिंक https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/beneficiary-application-status तथा https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/antrim-suchi जारी किया गया है, जिसमें हितग्राही अपना आधार नंबर डालकर अपने आवेदन पत्र की स्थिति स्वयं घर बैठे भी देख सकते हैं।