सक्ती

मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के संबंध में राजनैतिक दलों की बैठक और प्रेस कॉन्फ्रेंस सम्पन्न

सक्ती – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नूपुर राशि पन्ना की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट कक्ष में आगामी लोकसभा निर्वाचन से संबंधित भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 अर्हता तिथि 1 जनवरी 2024 कार्यक्रम के संबंध में राजनैतिक दलों की बैठक और प्रेस कॉन्फ्रेंस ली गयी। बैठक में कलेक्टर द्वारा बताया गया कि एकीकृत प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन 6 जनवरी 2024 को और मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन गुरूवार 8 फरवरी 2024 को किया गया हैl
बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने बताया कि वर्तमान में अंतिम प्रकाशन में कुल 620458 (पुरूष- 311842, महिला-308616) मतदाता पंजीकृत हैं। बैठक में कलेक्टर ने सभी राजनैतिक पदाधिकारियों को 14 फरवरी 2024 बुधवार को सुबह 10 बजे कृषि उपज मंडी परिसर सक्ती के एफएलसी हॉल में उपस्थित होने का आग्रह किया है। बैठक में राजनैतिक दल के प्रतिनिधि और मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।