सक्ती
नहीं रहे सक्ती के प्रतिष्ठित विक्की मोबाइल के संचालक विक्की वर्मा

सक्ती । सक्ती शहर की प्रतिष्ठित फर्म विक्की मोबाइल के संचालक एवं राजेश वर्मा,आकाश वर्मा, अविनाश वर्मा के भाई श्री विक्की वर्मा जी का कल दिनांक- 4 मार्च 2025 दिन-मंगलवार को सुबह 05:00 बजे आकस्मिक निधन हो गया है, जिनका अंतिम संस्कार आज दिनांक- 5 मार्च 2025 दिन-बुधवार को दोपहर 01 बजे स्थानीय मारवाड़ी मुक्तिधाम सक्ती में होगा, अंतिम संस्कार यात्रा निवास अनुराग कपड़ा दुकान के बगल गली के पास सक्ती से निकलेगी, यह मिलनसार व खुशमिजाज किस्म के व्यक्ति थे उनके शोक सूचना से सक्ती नगर वासियों को गहरा आघात लगा है।