सक्ती
पतंजलि परिवार ने दी शरबत मीठा पानी की सेवा

सक्ती – पतंजलि परिवार सक्ती के द्वारा 2 अप्रैल 2025 दिन बुधवार को सक्ती महामाया देवी प्रांगण से मां अष्टभूजीअड़भार तक पद यात्रियों,, को मीठा पानी (शरबत )पिलाकर सेवा दिया गया। इस कार्यक्रम में पतंजलि परिवार के पांचो शाखा भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, पतंजलि योग समिति, महिला पतंजलि योग समिति, युवा भारत एवं किसान सेवा समिति ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। चंद्रपुर सेवा समिति सक्ती के द्वारा पूरे टीम को,माता की आशीर्वाद चुनरी भेंट किए और साथ में सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया।