सक्ती

नाबालिक बालिका को अपहरण करने वाला आरोपी एवं सहयोगी गिरफ्तार

बालिका को अपहरण करने में प्रयुक्त स्कूटी भी पुलिस ने किया बरामद

सक्ती – नाबालिक बालिका को अपहरण करने वाले आरोपी एवं उसके सहयोगी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की है पुलिस ने बालिका को अपहरण करने में प्रयुक्त स्कूटी भी बरामद किया है मामला डभरा थाना क्षेत्र अंतर्गत का है । पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी थाना डभरा उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी भांजी नाबालिक बालिका जो कक्षा नवमी की पढाई के लिये अपने मामा यहा थाना डभरा क्षेत्र गयी थी जो दिनांक 04.07.2027 को घर से बिना बताये कही चली गई है जिसका आसपास तथा रिस्तेदारो मे पूछताछ किया गया जिसका कोई पता नही चला है प्रार्थी को शंका है कि इसकी नाबालिक भांजी को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया है कि रिपोर्ट पर गुम इंसान क्रमांक 45/24 अप क्र. 252/2024 धारा 137 भा.न्या.सं. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।  पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  रमा पटेल (रा.पु.से.), एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चंद्रपुर / डभरा अंजली गुप्ता (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन एवं महिला संबंधी अपराधों के त्वरित निराकरण के आदेश प्राप्त होने पर थाना प्रभारी डभरा द्वारा मामले मे विशेष रूची लेकर दिनांक 06.07.2024 को नाबालिक बालिका को उसके रिस्तेदार दीदी श्रीमती अनीता सोंना जीजाजी रोहित उर्फ रविन्द्र सोना के पास से बरामद किया गया। प्रकरण में बालिका का महिला पुलिस अधिकारी एवं माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट महोदय से कथन कराया गया जिसमे अपने दीदी जीजा के द्वारा अपने स्कूटी क्रमांक सी.जी 13 बी.ए. 2808 से अपने साथ ले जाना बताये से प्रकरण मे आरोपी श्रीमती अनीता सोंना, रोहित उर्फ रविन्द्र सोना के विरूद्ध धारा 137 (2), 3 (5) भा.न्या.सं. जोडी गई। तथा नाबालिक बालिका को सकुशल उसके परिजन को सुपूर्द किया गया। मामले मे आरोपी एवं आरोपिया के विरूद्ध अग्रीम विवेचना की जा रही है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी डभरा निरीक्षक प्रवीण राजपूत, सउनि. भोलेनाथ तिवारी, आर. मानसिंह कुर्रे, तेजप्रकाश राठौर, सुरज प्रताप सिंह, आर. भुनेश्वर गर्ग का विशेष योगदान रहा।