इस सप्ताह क्या कहते हैं आपके सितारे लिए जानते हैं ज्योतिषाचार्य पंडित ब्रजेश मिश्रा से

5 फरवरी से 11 फरवरी तक साप्ताहिक राशिफल
गोचर = चंद्र _ सप्ताह के आरंभ में वृश्चिक राशि में रहेंगे , तथा धनु ,मकर ,कुंभ में संचरण करेंगे ,सूर्य तथा बुध ,मकर राशि में , मंगल, शुक्र _ धनु राशि में, ,गुरु_ मेष राशि में । शनि कुंभ राशि में, राहु मीन, केतु, कन्या राशि में संचरण करेंगे ।
इन ग्रहों का आपकी राशि पर क्या प्रभाव रहेगा
मेष राशि (अ,च, चू, चे, ला, ली, लू, ले) लोग आपके व्यक्तित्व की प्रशंसा करेंगे , बीमारियों से निजात मिलेगी , कठिन कार्य भी आसानी से पूरे होंगे , अविवाहितों के लिए अच्छे रिश्ते भी आ सकते है ,घरेलू समस्यायों को निपटाने में लगे रहेंगे ,मंगलवार को गैस और एसिडिटी से परेशानी हो सकती है वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा ,खर्चे बढ़ेंगे उधार लेने देन में सावधानी बरतें ,नौकरी पेशा लोगो के लिए यह सप्ताह चुनौती भरा रहेगा।
उपाय = हनुमानजी को गुड़ चना का भोग लगाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें।
वृषभ राशि (वा, वी, वू, वे, वो, ई, ऊ, ए, ओ) इस सप्ताह आपके सितारे बुलंदी पर रहेंगे ,आपकी सोच और विचार सकारात्मक रहेगा रोमांचक यात्रा पर जा सकते हैं अचानक धन लाभ का योग बन रहा है युवा वर्ग को प्रेम प्रस्ताव मिल सकते है,दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा मन में अज्ञात भय भी रहेगा , दूसरों के सुझाव पर ध्यान दें, आप लोगो का मार्गदर्शन करेंगे लेकिन कुछ लोग आपको हलके में ले सकते हैं,अपच की बीमारी हो सकती है व्यवसाय में पार्टनरशिप वाले कार्य में निवेश करने से बचे धोखा हो सकता है पढ़ने वाले बच्चों का मन पढ़ाई में लगेगा परंतु लक्ष्य हासिल कर में दिक्कत आएगी ।
उपाय = शिव जी को दूध और दही अर्पित करे और गाय को चावल और शक्कर खिलाए ।
मिथुन राशि (का, की, कू, के, को, घ, ङ, छ, ह ) आपके लिए सप्ताह की शुरुआत सुखद रहने वाला है , प्रेमियों के लिए विवाह का योग बनता दिख रहा है,मंगल का गोचर परिवर्तन पारिवारिक तनाव दूर कर सकता है, आपके सलाह से लोगो को लाभ होगा ,शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत होगें , परिजन आपके मनोबल को बढ़ाएंगे, आपकी राशि से चतुर्थ केतु चल अचल संपत्ति के मामले में धोखा मिल सकता है अतः सावधान रहें , आपके बात व्यवहार से पिता नाराज हो सकते है अतः वाद विवाद न करें मामला बिगड़ सकता है, गुरु के एकादश भाव में होने से वरिष्ठ अधिकारी खुश हो सकते है मन में अहंकार न आने दें,छात्रों का मन पार्टियों में लगा रहेगा जिससे पढ़ाई का नुकसान होगा ,अति सर्वत्र वर्जयेत का ध्यान रखें ।
उपाय = गणेश जी को दुर्वा चढ़ाए और संकट नाशन गणेश स्तोत्र का पाठ करे ।
कर्क राशि (डा, डी, डु, डे, डो, ही, हू, हे, हो) इस सप्ताह जिस चीज की लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे थे उसके मिलने का योग बन रहा है ,मित्रो से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं , नाक ,कान गले से जुड़ी समस्याएं पैदा हो सकती है ,झूठ ना बोले अन्यथा प्रतिष्ठा दांव पर लग सकती है हड़बड़ी न करे गड़बड़ी हो सकती है, अज्ञात भय परेशान कर सकता है ,शनि अस्टमस्थ होने से चोट चपेट और सेहत नरम रह सकती है गुरु दशामस्थ होने से व्यापारिक कार्यों से यात्रा हो सकती है ।
उपाय = शिव जी को दूध अर्पित करें और ॐ रामेश्वराय नमः मंत्र जप करें ।
सिंह राशि (टा, टी, टू, टे, मा, मी, मू, मे, मो) इस सप्ताह आपका मूड बहुत ही अच्छा रहेगा, आपका ध्यान अपने कार्य को पूर्ण करने में रहेगा ,जीवन साथी के भावनाओ का ध्यान रखें जीवनसाथी के केरियर में प्रगति होगी ,तीर्थ यात्रा के लिए उत्तम समय है ,शनि के सप्तम भाव में होने से खर्च अधिक मात्रा में हो सकता है ,नवम भाव में गुरु भाग्य वर्धक होगा सभी कार्यों में सफलता मिलेगी, अगर आप छात्र है तो आपका ध्यान पढ़ाई से भटक सकता है ,ऐसी स्थिति में योग और ध्यान का सहारा लें, स्त्री वर्ग को सर्वाइकल और माइग्रेन की समस्या आ सकती है ।
उपाय = अपने भोजन में से पहले गाय, कुत्ते और पक्षी के लिए निकाले, और वृद्ध व्यक्ति को भोजन कर आशीष लें ।
कन्या राशि (प, पी, पू, पे, पो, ढो, ष, ण, ठ) कार्यस्थल पर प्रतिष्ठा बढ़ेगी , सत्ता पक्ष से सम्मान मिल सकता है ,पारिवारिक रिश्ते मजबूत होंगे, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी ,सप्तम भाव में राहु के होने से आपको किसी के भी सलाह पर निवेश से बचना चाहिए अन्यथा नुकसान हो सकता है पत्नी या प्रेमी के भावनाओ का ख्याल रखे अन्यथा मनमुटाव बढ़ सकता है ,धार्मिक स्थल की पारिवारिक यात्रा हो सकती है, किसी भी प्रकार के दस्तावेज को ध्यान से पढ़कर ही हस्ताक्षर करे गड़बड़ी हो सकती है, दूसरों के मामलो में हस्तक्षेप न करें । ठंड से हाथ पैर, कमर में जकड़न हो सकती है।
उपाय = शिवजी को फलों का रस चढ़ाकर ॐ नमः शिवाय का जप करें ।
तुला राशि (ता, ति, तू, ते, र, री, रू, रे, रो) इस सप्ताह आपका व्यक्तित्व और विचार सकारात्मक रहेगा, नई संपत्ति या वाहन खरीद सकते हैं या योजना बना सकते है, जीवन साथी के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं, कठिन श्रम और स्वयं पर विश्वास आवश्यक है, छात्रों के पढ़ाई में आ रही बाधा दूर होगी , बड़े बुजुर्गो का आशीष मिलेगा ,गुरु के सातवे भाव में होने से आत्मविश्वास और साहस में वृद्धि होगी, घर की किसी वस्तु का आपसे नुकसान होने से परिजन नाराज हो सकते हैं सो ध्यान रखें ।
उपाय = गणेश जी को दुर्वा और लड्डू अर्पित कर ॐ गणेशाय नमः का जप करें।
वृश्चिक राशि (या, यि, यू, न, नी, नू, ने, नो,) इस सप्ताह काफी व्यस्त रहेंगे छोटी यात्राएं भी होंगी ,युवा मौज मस्ती में समय बिताएंगे ,घर में माहौल खुशनुमा रहेगा ,दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा , छात्र मन लगाकर पढ़ाई करेंगे ,भाग्य के बजाय अपने मेहनत पर भरोसा करें , चतुर्थ भाव में शनि पारिवारिक जीवन में तनाव से अपने सेहत के प्रति जागरूक रहे खुद डाक्टर न बने अन्यथा परेशानी बढ़ सकती है ,छठे भाव में गुरु आपको भविष्य के लिए आर्थिक योजनाओं पर ध्यान दें अन्यथा परेशानी हो सकती हैं।
उपाय = शनिवार को पीपल में काले तिल दही ,गुड़ मिलाकर चढ़ाए , और हनुमान चालीसा पाठ करें और कपूर लौग से आरती करें ।
धनु राशि (भा, भि, भे, भू, य, यो, धा, फ़ा ढ ) अविवाहित युवक है तो विवाह की चर्चा जोर पकड़ेगी ,जॉब करते है तो आपकी योग्यता से आपको नए अवसर मिलेगा ,सभी कार्य धैर्य और संयम पूर्वक करें, करियर और व्यवसाय की दृष्टि से यह सप्ताह अच्छा है, जीवन साथी के भावनाओ का ख्याल रखें, बुरे लोगों की संगति से बचे, शनि के तृतीय भाव में होने से कार्य क्षेत्र में सफलता और यश मिलेगा , खानपान का ध्यान रखें ,गले में खराश हो सकता है ।
उपाय = बीमार व्यक्ति को वस्त्र और भोजन दे , शायंकाल कर्पूर जलाकर हरी और हर की आरती करें ।
मकर राशि (जा, जी, भो, गा, गी, खी, खू, खे, ख) सप्ताह का प्रारंभ बहुत शानदार रहेगा कही घूमने का प्रोग्राम बना सकते हैं, यदि व्यवसायी हैं तो पूरा ध्यान देंगे, परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा, बड़े बुजुर्गो के सलाह का सम्मान करें ,शुभचिंतकों की सलाह उपयोगी साबित होगा, स्वास्थ्य के मामले में अनुशासित रहें अन्यथा कष्ट हो सकता है, शनि के द्वितीय भाव में होने से निवेश के प्रति आकर्षित हो सकते है परंतु सभी बातों का विचार करे अन्यथा पछताना पड़ सकता है , अपनी शारीरिक क्षमता से अधिक काम ना करें , प्रेमी जन संयम का पालन करे अन्यथा प्रेम संबंध में खटास आ सकती है ,छात्र वर्ग ज्यादा घूमने फिरने की अपेक्षा अपने पढ़ाई पर ध्यान दे ,नही तो आगे दिक्कतो का सामना करना पड़ सकता है, मांगा और बुध वार शुभ नहीं है ,क्रोध करने से बचें।
उपाय = काले तिल और गुड़ के लड्डू बाटे ,विष्णु भगवान की आराधना करें ।
कुंभ राशि (स, सी, सू, गू, गे, गो, से, सो, द) सप्ताह की शुरुआत आपके लिए शुभ रहेगा प्रतिष्ठित लोगो से मेल मुलाकात हो सकती है, मन में सकारात्मक ऊर्जा से आपका मनोबल ऊंचा रहेगा , परिवार को समय दे जिससे प्रेम और विश्वास बना रहे ,एलर्जी और त्वचा संबंधी परेशानी हो सकती है,अपने राज की बाते किसी को ना बताएं , खर्चों में कटौती का प्रयास करें, आडंबर और शंकालु स्वभाव नुकसान देह हो सकता है ।
उपाय = शनिवार को विकलांग व्यक्तियों को दही चावल दान दें और गुरुवार को श्री राम दरबार में सफेद मिठाई अर्पित करें ।
मीन राशि (दे, दो, दी, दू, च, ची, थ, झ, ञ) इस सप्ताह आपसे जो भी मदद मांगेगा आप दिल खोलकर मदद करेंगे, नए प्रेम संबंध बन सकते है , परिवार में सुख शांति रहेगी, ऑनलाइन शॉपिंग में वृद्धि होगी, धार्मिक कार्य में रुचि रहेगी, आय बढ़ेगी, आपके सुझबुझ की लोग प्रशंसा करेंगे, पेट की समस्या से बचने हल्का भोजन लें, किसी के विवाद में टांग न अड़ाए , सरल और विनम्र बने कठोर व्यवहार से आपकी प्रतिष्ठा धूमिल हो सकती हैं, शनि के बारहवें भाव में होने से कम और आराम के बीच सामंजस्य आवश्यक है।
उपाय = सुबह शाम घर में आरती करे और ॐ विष्णवे नमः का जाप करें ।
अधिक जानकारी के लिए या कुंडली मिलान,कुंडली विश्लेषण , जन्म कुंडली बनवाने या किसी समस्या के समाधान के लिए ज्योतिषाचार्य पं. ब्रजेश मिश्रा ,मां दुर्गा ज्योतिष केंद्र सक्ती से संपर्क करें Mobile no, 9907966168 ,7000832190