
उदय निधि जो नाम है वह भी सनातन धर्म से ही है
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे युवा एवम् खेल मंत्री उदय निधि के सनातन धर्म विरोधी बयान को लेकर भाजपा नेता
सक्ती । हाल ही में कुछ दिन पहले ही तमिलनाडु मुख्यमंत्री के बेटे उदय निधि का सनातन धर्म को लेकर बड़ा बयान सामने आया है जिस पर उदय निधि ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू और मलेरिया से कर दी है. उनका कहना है कि सनातन धर्म को पूरी तरह से खत्म कर देना चाहिए। जिसके बाद उनके बयान को लेकर पूरे भारत भर में विरोध प्रदर्शन देखा जा रहा है वही सक्ती के भाजपा नेता भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व मंडल अध्यक्ष एवम् वर्तमान में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अंकित अग्रवाल ने भी उदयनिधि पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा है सनातन धर्म का विरोध तो सदियो पहले असुर राक्षस ने किया कई वर्षों पहले मुग़लो और अंग्रेजों ने किया उसका परिणाम यह हुआ की वह स्वयं ही मिट गए । जिसने भी सनातन धर्म को मिटाने की सोचा वह ख़ुद मिट गया हमारा सनातन धर्म वह धर्म है जिसका आदि और अंत नहीं होता है, सनातन वह धर्म है जो सूर्य को चंद्रमा को नदियों को पहाड़ो को पेड़ो को पूजने वाला है और इन सभी में देवता का वास मानता है सनातन धर्म को मिटाने की मंशा रखने वाले ख़ुद मिट गए। उदय निधि के लिए ये विनाश काले विपरीत बुद्धि का लक्षण है,भारत की जनता इसको कभी माफ़ नहीं करेगी ।