सक्ती

सेना के पूर्व मेजर डॉक्टर ऋषि अग्रवाल एवं कप्तान चेकराम साहू के द्वारा किया गया ध्वजारोहण

सेना के पूर्व मेजर डॉक्टर ऋषि अग्रवाल एवं कप्तान चेकराम साहू के द्वारा किया गया ध्वजारोहण kshititech

देश सेवा के भाव भारतीय सेना में शामिल हों – पूर्व कप्तान चेक राम साहू

सक्ती । नगर के परम पवित्र मानस स्थल नवधा चौक एवं शनि मंदिर के पास माधव मेडिकेयर में आज आजादी का अमृत पर्व हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया।

इस अवसर पर सेना के रिटायर्ड मेजर डॉक्टर ऋषि अग्रवाल के द्वारा अपने क्लीनिक माधव मेडिकेयर एवं मेडिकल कोर के पूर्व कप्तान सोंठी निवासी चेकराम साहू व उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्जवलित कर पूजन किया पश्चात पूर्व कप्तानों के करकमलों से ध्वजारोहण के साथ राष्ट्रीय गान जन गण मन… गाया गया।
कार्यक्रम को सर्वप्रथम संबोधित करते हुए अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने कहा कि अपने वतन से सीमा पार बंगलादेश व श्रीलंका में भारतीय सेना का प्रतिनिधित्व कर चुके सेना के पूर्व कप्तान चेकराम साहू हमारे सक्ती अंचल के गौरव हैं और उनके साथ आजादी का अमृत उत्सव मनाना गौरव का पल है।
कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों ने आजादी पर्व के साथ ही पूर्व कप्तान चेकराम साहू का जन्म दिवस केक काट कर मनाया तथा उनके सुखद व समृद्ध जीवन की कामना की गई जिससे अभिभुत पूर्व सैनिक ने कहा कि आप सबने आजादी के साथ मेरा जन्मदिन मनाकर मेरा दिल जीत लिया है तथा सभी युवाओं से आग्रह करता हूं कि देश सेवा के भाव से भारतीय सेना में शामिल हो।
इस आजादी उत्सव कार्यक्रम का संचालन कोंडके मौर्य ने किया तो वहीं इस परंपरागत आयोजन के प्रमुख गोपाल गौतम ने आगुंतकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज सेना के पूर्व कप्तान के करकमलों से ध्वजारोहण से हम सभी बहुत उत्साहित हैं, हम सभी युवा साथी हमारे प्रेरक अधिवक्ता चितरंजय पटेल के साथ चेक राम साहु के साथ उपस्थित जनों का हृदय से साधुवाद व्यक्त करते हैं।
आज इन पलों में ओमप्रकाश वैष्णव, हुनरबाज अमित तंबोली, घनश्याम देवांगन, ओमप्रकाश राठौर, रिंकू निर्मलकर, सोनू देवांगन, महेंद्र गबेल, प्रमोद गोस्वामी, राजेश ठाकुर, श्रीमती अनीता सिंह ,कीर्ति भूषण अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल, पारुल अग्रवाल, निशा अग्रवाल, लोकेश बघेल, शिव शंकर पटेल, विनीता सिदार , रिंकी यादव, आदि के साथ वार्डवासियों माताओं बहनों बच्चों की गरिमामय उपस्थिति रही।