सक्ती

गेवाडीन परिवार ने किया सांसद ज्योत्सना महंत एवं परिवार जनों का आत्मीय स्वागत

महंत परिवार पहुंचा कांग्रेस कोषाध्यक्ष नरेश गेवाडीन के निवास पर

सक्ती ‌। कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत अपने परिवार के साथ 16 मई को सक्ती प्रवास के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष नरेश गेवाडीन के निवास पर पहुंची,इस दौरान गेवाडीन परिवार के सदस्यों ने जहां लोकसभा सांसद श्रीमती महंत एवं उनके परिवार के सदस्यों का आत्मीय स्वागत करते हुए उनका अभिनंदन किया, जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष एवं विधानसभा अध्यक्ष के विधायक प्रतिनिधि नरेश गेवाडीन,नगर पालिका सक्ती की पार्षद श्रीमती रीना गेवाडीन सहित परिवार के महिला सदस्य मौजूद रहे तथा कोरबा सांसद ने गेवाडीन परिवार से हाल-चाल जानते हुए मुलाकात की इस दौरान कोरबा सांसद ने नरेश को जिला कांग्रेस कमेटी का कोषाध्यक्ष बनाए जाने पर शुभकामनाएं भी प्रेषित करते हुए कहा कि कांग्रेस संगठन को आपकी इस नियुक्ति से मजबूती मिलेगी तथा नरेश ने भी कोरबा सांसद एवं विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत का इस नए राजनीतिक दायित्व के लिए आभार व्यक्त किया है।