सक्ती

युक्तियुक्तकरण से सुदूरवर्ती गाँव उपकाचुवां में दूर हुई शिक्षकों की कमी, बेहतर हुई पढ़ाई

उपकाचुवां – छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में प्रारंभ की गई शाला-शिक्षक युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया का सकारात्मक प्रभाव अब स्पष्ट रूप से दिखाई देने लगा है। प्रदेश के दूरस्थ और शिक्षकविहीन शालाओं में शिक्षकों की पदस्थापना सुनिश्चित कर बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की दिशा में यह एक सार्थक कदम सिद्ध हो रही है। जिले के सक्ती विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम उपकाचुवां का शासकीय प्राथमिक शाला उपकाचुवां, जो एकल शिक्षकीय शाला थी। वहां शासन द्वारा युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया के तहत शिक्षिका  सरला धीवर की नियुक्ति की गई है। शासकीय प्राथमिक शाला उपकाचुवां के प्रधान पाठक  महेन्द्र बहरा ने बताया कि हमारा स्कूल पिछले कुछ वर्षों से एकल शिक्षकीय शाला था। जिससे छात्र-छात्राओं को उचित शिक्षा नही मिल पा रही था। लेकिन अब मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय के द्वारा युक्तियुक्तकरण की योजना लाई गई जिसके तहत हमारे विद्यालय में एक शिक्षिका की और नियुक्ति हुई, जिससे शाला में शिक्षा व्यवस्था मजबूत हुई है। इससे शिक्षा में जो कमियां थी उसमें वृद्धि हो रही है। साथ ही गांव में शिक्षा को लेकर एक नई आशा जगी है और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान हो रही है।