नई उड़ान नागरिक सामाजिक संगठन सक्ती द्वारा निगरानी समिति का गठन

सक्ती – 6 अगस्त को नई उड़ान नागरिक सामाजिक संगठन द्वारा सामुदायिक भवन मे 3 प्रकार के सामुदायिक निगरानी समिति का गठन किया गया ( अवैध नशा की निर्माण व बिक्री को समुदाय से कम करने व बच्चों को नशा से बचाने हेतु, 2. समुदाय मे बढ़ रही महिला हिंसा व बच्चों के ऊपर हो रहे शोषण को कम करने हेतु व 3. समुदाय मे कुपोषित दर कम करने व पोषण पुनर्वास केंद्र के प्रति लोगों मे रुझान बढ़ाने हेतु )
उपरोक्त निगरानी समिति द्वारा लोगों को सरकारी योजना के ऊपर जागरूक करना व ज्यादा से ज्यादा लोगों को योजना का लाभ पहुँचाना व समस्या का प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग से समाधान करना । उक्त बैठक मे आबकारी विभाग से उप आबकारी अधिकारी आशीष उप्पल ,स्वास्थ्य विभाग से – सह मुख्य अस्पताल अध्यक्ष संतोष पटेल, महिला व बाल विकास विभाग से पर्यवेक्षक – भावना नेताम, सखी वन स्टॉफ से केश वर्कर- संगीता जायसवाल व पैरा मेडिकल वर्कर नमिता साहू, मल्टी पर्पस वर्कर लता बंजारे,सामुदायिक स्वा.एवं विकास उड़ान परियोजना से छोटेलाल सिंह प्रबंधक व रघुबीर साहू प्रोजेक्ट फील्ड ऑफिसर एवम् वार्ड 4 के पार्षद फ़तेश्वरी साहू, वार्ड नं 14 के पार्षद अनीता गोपाल उपस्थित रहे साथ मे नई उड़ान नागरिक सामाजिक संगठन के कार्यकारिणी सदस्य देवंती देवांगन, पूर्णिमा कसेर, कविता साहू, विमला सिंह, लता कुर्रे, नंदनी यादव, गोरखनाथ यादव, रवि चौहान, एवम् संगठन के सदस्य संतोषी साहू, पुष्पा यादव, रीता कसेर,गायत्री पटेल, रजनी देवांगन व अन्य सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।