सक्ती शहर में 9 मार्च को होगा माधव मेडिकेयर क्लीनिक का शुभारंभ

इंडियन आर्मी के रिटायर्ड मेजर डॉ. ऋषि अग्रवाल की क्षेत्रवासियों को मिलेगी चिकित्सा सेवाएं

सक्ती । सक्ती शहर में 9 मार्च से चिकित्सा सुविधा में एक और कड़ी जुड़ने जा रही है, शहर के खरसिया रोड में शनि मंदिर के समीप माधव मेडिकेयर क्लीनिक का भव्य शुभारंभ होने जा रहा है, जिसमें भारतीय सेना के रिटायर्ड मेजर डॉ ऋषि अग्रवाल अपनी सेवाएं देंगे तथा 9 मार्च को शाम 4:00 बजे से शुभारंभ कार्यक्रम रखा गया है तथा यह माधव मेडिकेयर क्लिनिक संपूर्ण परिवार के भरोसेमंद इलाज का एक संस्थान होगा
एवं डॉ ऋषि अग्रवाल गुंटूर के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस,देश के प्रतिष्ठित वेल्लूर स्थित क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज सीएमसी से पीजीडीएफएम फैमिली मेडिसिन तथा 10 वर्षों से मल्टी सुपर स्पेशलिटी आर्मी हॉस्पिटल में अपनी सेवाएं दे चुके हैं, सक्ती में प्रारंभ होने जा रहे इस माधव मेडिकेयर के प्रारंभ होने से जहां चिकित्सा सुविधा के लिए एक बेहतर विकल्प लोगों को मिलेंगा तो वहीं वर्तमान में निजी चिकित्सा सुविधा में लोगों को आज भी आवश्यकता पड़ने पर बड़े शहरों की ओर जाना पड़ता है, तथा इस संबंध में माधव मेडिकेयर के डायरेक्टर डॉ ऋषि अग्रवाल का कहना है कि यह क्लिनिक संपूर्ण फैमिली के बेहतर इलाज के लिए सेवाएं देगा, तथा हमारा यही प्रयास रहेगा कि सक्ती क्षेत्र में लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं मिल सके एवं यहां लोगों की आवश्यकताओं को देखते हुए उन्होंने अपना क्लीनिक प्रारंभ करने का मन बनाया है।
वही माधव मेडिकेयर क्लिनिक प्रबंधन ने भी समस्त क्षेत्रवासियों को 9 मार्च को होने जा रहे हैं शुभारंभ कार्यक्रम में पहुंचने का भी आग्रह किया है, तथा क्लीनिक से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए मोबाइल नंबर- 8319350408 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है, तथा इस माधव मेडिकेयर क्लिनिक में ईसीजी की सुविधा, स्पॉट HBALC, स्पॉट ग्लूकोस की सुविधा, तरोप्टी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर लैब फार्मेसी आईएफटी आयरलैंड न्यूबीलाइजर, बिना निशान वाले टांके लगाने की सुविधा इंट्रा हॉर्टिकल्चर इंजेक्शन जोड़ने इंजेक्शन की सुविधाएं मिलेंगी साथ ही इस क्लीनिक में डायबिटीज शुगर से संबंधित मरीजों की संपूर्ण चिकित्सा होगी बीपी ब्लड प्रेशर थायराइड दमा निमोनिया ज्वाइंडिस विभिन्न प्रकार के बुखार पथरी जोड़ों का दर्द गाजियाबाद बच्चे महिलाएं वृद्धजन सभी लोगों की सभी प्रकार की बीमारियों की चिकित्सा सुविधा दी जाएगी|