सक्ती

सक्ती नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस ने श्रीमती रीना गेवाड़ीन को बनाया प्रत्याशी

सक्ती –  कांग्रेस पार्टी ने नगर पालिका परिषद सक्ती के अध्यक्ष पद के लिए अपने प्रत्याशी के रूप में श्रीमती रीना गेवाड़ीन का नाम घोषित कर दिया है। यह घोषणा विधानसभा नेता प्रतिपक्ष और सक्ती के लोकप्रिय विधायक डॉ. चरणदास महंत ने की। श्रीमती रीना गेवाड़ीन, जो पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष और एक सक्रिय समाजसेवी हैं, कांग्रेस के जिला कोषाध्यक्ष और डॉ. महंत के विधायक प्रतिनिधि नरेश गेवाड़ीन की धर्मपत्नी हैं। लंबे समय से कांग्रेस पार्टी में अपनी सेवाएं देने वाली श्रीमती गेवाड़ीन को डॉ. चरणदास महंत के करीबी सहयोगियों में गिना जाता है।
महंत समर्थकों में उत्साह – कांग्रेस द्वारा श्रीमती रीना गेवाड़ीन के नाम की घोषणा के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं और महंत समर्थकों में जबरदस्त उत्साह है। सभी कांग्रेसजन इस फैसले का स्वागत करते हुए नगर पालिका चुनाव में पार्टी की जीत का भरोसा जता रहे हैं।
रीना गेवाड़ीन का आभार व्यक्त – प्रत्याशी घोषित होने के बाद श्रीमती रीना गेवाड़ीन ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और डॉ. चरणदास महंत का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “यह मेरे लिए गर्व की बात है कि पार्टी ने मुझ पर विश्वास जताया। मैं पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ जनता की सेवा करूंगी।”लंबे विचार-विमर्श के बाद हुआ फैसला – सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस द्वारा यह निर्णय काफी विचार-विमर्श और जद्दोजहद के बाद लिया गया। पार्टी को भरोसा है कि श्रीमती गेवाड़ीन के नेतृत्व में सक्ती नगर पालिका परिषद में कांग्रेस को मजबूती मिलेगी। कांग्रेस द्वारा किए गए इस महत्वपूर्ण फैसले के बाद सक्ती क्षेत्र में चुनावी सरगर्मियां और तेज हो गई हैं। अब देखना यह होगा कि आगामी चुनाव में जनता का रुझान किस ओर रहेगा।