बिना किसी डिग्री और मेडिकल पंजीयन के फर्जी डॉक्टर इलाज के नाम पर कर रहे लोगों की जिंदगी से खिलवाड़

सक्ती – सक्ती शहर में इन दिनों झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार हो गई है। गली-गली में अवैध रूप से संचालित क्लिनिक आम जनता की सेहत से खुला खिलवाड़ कर रहे हैं। बिना किसी डिग्री और मेडिकल पंजीयन के फर्जी डॉक्टर इलाज के नाम पर लोगों की जिंदगी से खेल रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि यह सब प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की आंखों के सामने हो रहा है, लेकिन किसी तरह की सख्त कार्रवाई नही की जा रही है। जिससे फर्जी डॉक्टरों के हौसले बुलंद है।इन अवैध क्लिनिकों में बुखार, खांसी जैसी आम बीमारियों से लेकर गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं तक का इलाज किया जा रहा है। बिना किसी अनुभव या प्रशिक्षण के झोलाछाप डॉक्टर मरीजों को इंजेक्शन लगा रहे हैं, ड्रिप चढ़ा रहे हैं, और महंगी दवाएं थमा रहे हैं। इलाज के नाम पर लोगों को ठगा जा रहा है, और कई बार गलत दवाओं से मरीजों की तबीयत और बिगड़ जाती है। सक्ती शहर के लगभग हर वार्ड में ऐसे फर्जी क्लिनिक चल रहे हैं, जहां जनसेवा की आड़ में जमकर लूट हो रही है। मरीजों से मोटी रकम वसूली जा रही है, लेकिन न तो कोई पर्ची दी जाती है और न ही किसी तरह की मेडिकल हिस्ट्री रखी जाती है। कुछ मामलों में मरीजों की स्थिति गंभीर हो जाने के बाद उन्हें निजी अस्पतालों में रेफर किया जाता है, जिससे उनके इलाज का खर्च और बढ़ जाता है। इस पूरे मामले में जिम्मेदार अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। ना तो स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई नियमित जांच हो रही है, और ना ही कोई कार्यवाही की जा रही है। जिससे झोलाछाप डॉक्टरों के हौसले बुलंद है। इनमे से अधिकांश पर पहले भी कार्यवाही हो चुकी है। लेकिन इसके बाद भी खुलेआम यह खेल जारी है। सक्ती में झोलाछाप डॉक्टरों का यह जाल दिन-ब-दिन फैलता जा रहा है। सवाल यह है कि जब सब कुछ सरेआम हो रहा है, तो फिर कार्रवाई क्यों नहीं? क्या प्रशासन किसी अनहोनी का इंतजार कर रहा है? जब तक इन फर्जी चिकित्सकों पर लगाम नहीं कसी जाती, तब तक आम जनता की सेहत खतरे में ही रहेगी। इस संबंध मे जब हमने जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कृपाल सिंह कंवर से बात की तो उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा समय समय पर अभियान चलाकर कार्यवाही की जाती है। वही जब उनसे पूछा गया कि सक्ती शहर में ही सीएमएचओ कार्यालय होने के बावजूद शहर मे दर्जन भर से ज्यादा अवैध क्लिनिक संचालित हो रहे है तो उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।