सक्ती के अमूल्य अग्रवाल बने डॉक्टर

सक्ती शहर के प्रतिष्ठित डीएम परिवार के सदस्य उमेश अग्रवाल के लाडले सुपुत्र है अमूल्य अग्रवाल

सक्ती । छत्तीसगढ़ के सक्ती शहर के प्रतिष्ठित डीएम परिवार के सदस्य उमेश अग्रवाल के लाडले मेधावी सुपुत्र अमूल्य अग्रवाल ने देश के प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज पुणे से डॉक्टर की डिग्री हासिल की है,तथा अमूल्य की इस सफलता पर जहां लोगों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी है तो वहीं इस सफलता से डीएम परिवार भी उत्साहित है, एवं सक्ती की प्रतिष्ठित डीएम चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्य, श्री वृंदावन गौशाला एवं श्री वृंदावन भोजनालय संचालन समिति के सदस्य उमेश अग्रवाल के लाडले सुपुत्र की इस सफलता पर शहर वासियों ने भी बधाई दी है,
तो वहीं अमूल्य अग्रवाल प्रारंभ से ही मेडिकल के क्षेत्र में रूचि रखते हुए पढ़ाई कर रहे थे,तथा उन्होंने पुणे से एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त की है, एवं अमूल्य चिकित्सा के क्षेत्र में सेवाएं देना चाहते हैं, अमूल्य की इस सफलता पर उनके सहपाठियों ने भी उन्हें बधाई दी है तो वही अमूल्य अग्रवाल ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने परिवारजनों तथा अपने टीचर्स को देते हुए कहा है कि आज उन्हीं की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन से आज उन्होंने सफलता हासिल की है तथा वे चिकित्सा के क्षेत्र में आगे और अधिक ऊंचाइयों की ओर अग्रसर होना चाहते है
अमूल्य अग्रवाल सक्ती के वरिष्ठ समाजसेवी स्व. लखनलाल अग्रवाल, स्व. दीनानाथ अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल एवम सत्यनारायण अग्रवाल के सुपौत्र तथा मुकेश अग्रवाल, चमन अग्रवाल,रिक्की अग्रवाल, छोटू अग्रवाल,विरेश अग्रवाल, रितेश अग्रवाल के भतीजे तथा निखिल अग्रवाल एवं आदित्य अग्रवाल के भाई हैं।