सक्ती

मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रहलाद पांडेय ने किया पदभार ग्रहण

सक्ती –  नगर पालिका सक्ती नव पदस्थ मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रहलाद पांडेय ने  3 जुलाई को  पदभार ग्रहण कर लिया। इस दौरान उन्होंने  सभी कर्मचारियो से परिचय प्राप्त किया , इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने भी उन्हें गुलदस्ता भेंटकर उनका स्वागत किया। सीएमओ प्रहलाद पांडेय ने पदभार ग्रहण करने के बाद कहा है की सक्ती नगर पालिका क्षेत्र में विकास कार्यों को प्राथमिकता के  आधार पर किया जाएगा तथा छत्तीसगढ़ शासन नगरीय प्रशासन विकास विभाग के निर्देशानुसार शासन की शहरी क्षेत्र की समुचित योजनाओं का बेहतर ढंग से क्रियान्वयन हो, इस दिशा में सभी मिलजुल कार्य करेंगे एवं उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से भी आग्रह किया कि वे प्रशासन के कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें, जिससे शहर को एक व्यवस्थित एवं सुंदर शहर के रूप में स्थापित किया जा सके, इस दौरान नगर पालिका परिषद सक्ती के जन प्रतिनिधि, कर्मचारी उपस्थित थे ।