सक्ती

सक्ती मे डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा महामेला का हुआ आयोजन

अधीक्षक ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को किया सम्मानित

सक्ती ‌। जिले में डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा का महा मेला का आयोजन किया गया। इस मेले में डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा के कुल 386 नए प्रस्ताव प्राप्त हुए। जिसमे कुल 10.6015 करोड़ का कुल बीमा धन के साथ 518300 रुपए का कुल प्रीमियम राशि प्राप्त हुआ। साथ ही उपसंभाग सक्ती के 6 ग्रामों को सम्पूर्ण ग्रामीण डाक जीवन बीमा तथा 08 ग्रामों को सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि ग्राम घोषित किया गया।
मेले में विभागीय सेवाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालें कर्मचारियों को अधीक्षक द्वारा सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। साथ ही डाक विभाग भारत सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का निर्देश भी कर्मचारियों को दिया गया और जनता को डाकघर की बचत योजनाओं में निवेश के लिए विशेष आग्रह किया गया।
अधीक्षक डाकघर एचआर साहू ने बताया कि वर्तमान में भारत सरकार द्वारा डाक जीवन बीमा का विस्तार करते हुए इसको स्नातक और सभी डिग्री धारकों के लिए भी लागु किया गया है, पहले डाक जीवन बीमा सिर्फ सरकारी कर्मचारी ही ले सकते थे। सन 1884 से संचालित डाक जीवन बीमा कर्मचारियों में एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा ग्रामीण क्षेत्र में काफी लोकप्रिय है।
इस मेले में अधीक्षक डाकघर बिलासपुर संभाग एच.आर. साहू, सहायक अधीक्षक कोरबा, उपसंभागीय निरीक्षक सक्ती, उपसंभागीय निरीक्षक जांजगीर, उपसंभाग सक्ती के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।