रायपुरसक्ती

गरीबों का पैसा वापस दिलाने नोवेल वर्मा मांग रहे हैं एक हस्ताक्षर

गरीबों का पैसा वापस दिलाने नोवेल वर्मा मांग रहे हैं एक हस्ताक्षर kshititech

सक्ती ‌। कंपनियों द्वारा करोड़ों का निवेश करा गरीबों का पैसा डकारने के बाद भाग गए वहीं इन कंपनियों को पूर्वर्ती सरकार और प्रशासन का भी पूरा सहयोग मिला, उक्त बातें पूर्व मंत्री नोवेल कुमार वर्मा ने पत्रवार्ता के दौरान कही।
18 अप्रैल मंगलवार को पूर्व राजस्व मंत्री एवं एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष ने स्थानीय विश्राम गृह में पत्रवार्ता ली, जिसमें उन्होंने कंपनियों द्वारा करोड़ों रुपए निवेश के नाम पर लेकर जिले की जनता को ठगने की बात कही। श्री वर्मा ने कहा कि 2010 से 2014 के बीच तत्कालीन जांजगीर कलेक्टर व शासन द्वारा रोजगार मेला का आयोजन किया गया था जिसमें सक्ती, बाराद्वार, मालखरौदा, जैजैपुर, डभरा सहित पूरे जांजगीर जिले के बेरोजगार युवाओं को कंपनियों की ओर से नियुक्ति पत्र देकर वाहवाही लूटी थी, वहीं कंपनियों व उनके एजेंटों द्वारा ग्रामीणों से निवेश के नाम पर करोड़ों रुपए जमा करवाए थे, वहीं गरीबों को यह कह कर पैसे लिए गए थे कि हम आपके पैसों को 4 साल में दुगुना कर देंगे, वहीं कुछ लोगों को यह कहा गया था कि कंपनी देश के बड़े बड़े शहरों में जमीन खरीद रही है जिसमें आपका पैसा लगाया जाएगा और फिर चाहें तो आप निर्धारित समय के बाद दुगुना पैसा ले लें या फिर आपको जमीन दी जाएगी। बड़े पैमाने पर भाजपा शासन काल मे कंपनियों द्वारा गांव के गरीब किसानों को लूटा गया और जब पैसा वापस करने का समय आया तो कंपनी भाग गई। जिसके बाद तत्कालीन विपक्षी दल कांग्रेस ने इस मामले को बढ़ चढ़ कर उठाया। नोवेल वर्मा ने आगे कहा कि कांग्रेस द्वारा 2018 के अपने चुनावी घोषणा पत्र में प्रदेश की जनता को वादा किया था कि सरकार बनते ही सभी निवेशकों का पैसा हम दिलवाएंगे, इसका फायदा भी कांग्रेस को हुआ, निवेशक कांग्रेस की बातों और घोषणा पत्र के वादों में आ गए और कांग्रेस भारी बहुमत से प्रदेश में सरकार में आई। 2019 में जिले सहित पूरे प्रदेश के तहसील कार्यालयों में तीन दिवसीय शिविर लगा और निवेशकों से मय दस्तावेज आवेदन लिए गए, लेकिन आज साढ़े चार साल बीत जाने के बाद भी निवेशक गरीब किसानों को उनके द्वारा करोड़ों निवेश का एक रुपया भी उन्हें नहीं मिला। श्री वर्मा ने भाजपा और कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा शासन में गरीबों को लूटा गया और कांग्रेस अब गरीबों का पैसा वापस दिलाने में अक्षम है। उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा इस बात को लेकर गरीब निवेशकों से भेंट मुलाकात प्रारंभ की जा रही है और जिनका भी पैसा इन कंपनियों ने डकारा है उनसे मिल एक हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत आज से की गई है और सभी लोगों का हस्ताक्षर करा प्रदेश के राज्यपाल और देश के राष्ट्रपति तक हम जाएंगे और मांग करेंगे कि सरकारें अपने बजट में प्रावधान करे और कांग्रेस अपने वादे के अनुरूप ग्रामीण निवेशकों की पाई पाई लौटाए। श्री वर्मा ने वर्तमान कांग्रेस सरकार पर भी बरसते हुए कहा कि नवीन जिले में जिस तरह से सट्टा, जुआ और अवैध शराब का कारोबार बड़े पैमाने पर चल रहा है उससे जिले की फिजा खराब हो रही है, इस सरकार में कार्रवाइयां बिल्कुल नहीं होने से भी इन अवैध कारोबारियों के हौसले बुलंद हो रहें हैं। वही स्थानीय स्तर पर आरोप लगाते हुए श्री वर्मा ने कहा कि जनता द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधियों द्वारा पूरी, गोवा, काठमांडू लोगों को ले जाया जा रहा है इतना पैसा इन जनप्रतिनिधियों के पास कहां से आ रहा है यह भी गंभीर मुद्दा है। श्री वर्मा ने आगे कहा कि एक नारा ‘मोर पैसा, मोर जमा पूंजी, वापस करो, वापस करो’ के साथ मैं लोगों के बीच जा रहा हूं, साथ ही आप सभी बुद्धिजीवियों से भी अनुरोध करता हूं कि मेरे इस मुहिम में मेरा साथ दे, आपका एक हस्ताक्षर गरीबों का करोड़ों रुपया वापस दिला सकता है। हम सब अपने अपने कार्यों में बहुत व्यस्त हैं लेकिन अपनी और गरीबों की जमापूंजी वापसी और दलालों से छुटकारा पाने के लिए प्रयास जरूरी हैं, जब तक गरीबों का पैसा उन्हें नहीं मिल जाता मैं डटा रहूंगा। इस अवसर पर गोरेलाल लाल साहू जिला उपाध्यक्ष साहू समाज, परमेश्वर जायसवाल अधिवक्ता, राकेश गबेल, सम्मेलाल गबेल पूर्व सरपंच आडिल, केशव दर्शन पूर्व सरपंच भांठा उपस्थित थे।