सक्ती जिले के पुलिस थाना नगरदा के नए भवन का हुआ लोकार्पण

विधानसभा अध्यक्ष महंत,प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल तथा सांसद गुहाराम अजगले ने किया शुभारंभ
जिले के कलेक्टर, एसपी सहित जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

सक्ती । अविभाजित जांजगीर-चांपा जिले से अलग होकर नए बने सक्ती जिले में इन दिनों सरकारी कार्यालयों एवं पुलिस प्रशासन के थाना भवनों का भी नवनिर्माण तेज गति से हो रहा है, इसी श्रृंखला में पुलिस जिला सक्ती के अंतर्गत नगरदा पुलिस थाने के नवनिर्मित भवन जो कि छत्तीसगढ़ पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन लिमिटेड के माध्यम से बनाया गया है, इसका विधिवत उद्घाटन 10 मार्च को छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत एवं छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व मंत्री तथा जांजगीर-चांपा जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने किया, इस अवसर पर जहां जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र के सांसद गुहाराम अजगले, सक्ती जिले की आईएस कलेक्टर श्रीमती नूपुर रशि पन्ना,जिले के आईपीएस पुलिस अधीक्षक एम आर अहिरे, सहित अन्य अतिथि गण मौजूद रहे
तो वहीं इस अवसर पर कृषि उपज मंडी सक्ती के अध्यक्ष रूपनारायण साहू, सक्ती विधानसभा के पूर्व विधायक डॉक्टर खिलावन साहू, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष एवं विधायक प्रतिनिधि नरेश गेवाडीन, पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं विधायक प्रतिनिधि अमित राठौर,विधानसभा अध्यक्ष के जिला प्रतिनिधि ठाकुर गुलजार सिंह, किसान कांग्रेस कमेटी के सक्ती जिलाध्यक्ष साधेश्वर गाबेल,विधायक प्रतिनिधि आनंद अग्रवाल, श्रीमती गीता देवांगन, डभरा एसडीओ पुलिस वी एस खूंटियां, सक्ती एसडीओ पुलिस मोहम्मद तसलीम आरिफ, जनपद पंचायत अध्यक्ष राजेश राठौर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिनेश शर्मा,उगेंद्र अग्रवाल पप्पू, हरिश्चंद्र अग्रवाल कालू,अमीर अनिरुद्ध अग्रवाल,राहुल अग्रवाल, तनवीर अहमद सोनू कुरेशी,कमल शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सक्ती ग्रामीण अध्यक्ष, जनपद पंचायत सक्ती के पूर्व उपाध्यक्ष अमृतलाल सोनहर, कृषि उपज मंडी सक्ती की उपाध्यक्ष श्रीमती अभिलाषा सोनहर, सहित क्षेत्र के दिग्गज कांग्रेस नेता, जनप्रतिनिधि मौजूद रहे
इस अवसर पर विधिवत पूजा अर्चना के माध्यम से नए थाना भवन का लोकार्पण हुआ तो वही विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत एवं प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि शक्ति जिले में पुलिस प्रशासन द्वारा इस नगरदा पुलिस थाना के नए भवन का लोकार्पण हो रहा है, तथा थाने का स्वयं का सर्वसुविधा युक्त भवन होने से जहां क्षेत्र के लोगों को पुलिस प्रशासन की मंशानुरूप बेहतर सुविधाएं मिलेंगी तो वही आने वाले समय में जिले में विकास के कार्य और तेज गति से होंगे इस अवसर पर कार्यक्रम के अन्य अतिथियों ने भी संबोधित करते हुए समस्त क्षेत्रवासियों को नए थाना भवन के लोकार्पण की शुभकामनाएं दी
साथ ही जिले में विकास कार्यों को तेज गति से होने की बात कही जिले की आईएएस कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना एवं पुलिस अधीक्षक एम आर आहिरे ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस थाना नगरदा का यह भवन आज लोकार्पित हो रहा है तथा इस भवन में पुलिस विभाग के निर्देशानुसार आवश्यकता अनुरूप इसका निर्माण किया गया है, वही आगंतुक अतिथियों ने थाना परिसर में वृक्षारोपण भी किया साथ ही सभी लोगों को वृक्षारोपण के प्रति जन जागरूकता अभियान चलाने का भी संकल्प लेने का आग्रह किया, 10 मार्च को नगरदा पुलिस थाने के नए भवन के लोकार्पण अवसर पर सक्ती जिले के विभिन्न स्थानों से जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे तो वहीं इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष महंत एवं प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने आम जनता से भी मुलाकात करते हुए उन्हें छत्तीसगढ़ की कांग्रेसनित भूपेश बघेल सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।