शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ,पोरथा के रासेयो इकाई ने मनाया राष्ट्रीय एकता दिवस

सक्ती । शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ,पोरथा के रासेयो इकाई द्वारा दिनांक 31/10/2022, सोमवार को रासेयो शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय, रायगढ़ के रासेयो समन्वयक डॉ सुशील कुमार एक्का , जिला संगठक प्रो. भूपेंद्र कुमार पटेल के निर्देशानुसार पोरथा विद्यालय में रासेयो इकाई के स्वयं सेवकों एवं विद्यालय के छात्र/ छात्राओं के द्वारा भारत रत्न, लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम राष्ट्रीय एकता शपथ के लिए विद्यालय के रासेयो के कार्यक्रम अधिकारी छबि राठौर ने विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं को राष्ट्रीय एकता का शपथ दिलाया । साथ ही उन्होंने सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन के बारे में विस्तार से जानकारी दिया और बताया कि किसी भी देश की ताकत एकता में होती है। हमारे देश में आजादी मिलने के बाद 560 देशी रियासते थी जो की सबको आपस में मिलकर एक देश का गठन करना मुश्किल था। सभी रियासते अपनी सुविधानुसार शासन चाहते थे। लेकिन सरदार वल्लभ भाई पटेल के सुझबुझ और रियासतों के प्रति अपनी स्पष्ट नीति के चलते भारत को एकीकरण किया। उद्बोधन के अगली कड़ी में विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य रामकुमार मननेवार ने बताया की सरदार वल्लभ भाई पटेल ही वह महान व्यक्ति है जिन्होंने अखण्ड भारत निर्माण में सबसे बड़ा योगदान दिया। सरदार पटेल की ही देन है की आज भारत में अनेक भाषा, धर्म के लोग होकर भी एक रहते है। दुनिया में शायद ही कोई देश होगा जहां इतने ज्यादा धर्म, भाषा बोलने वाले लोग होंगे। 560 से अधिक देशी रियासत का भारत में विलय एक असंभव काम था जो सरदार पटेल ने अपने दम पर कर दिखाया। कार्यक्रम का संचालन रासेयो सहायक कार्यक्रम अधिकारी मनोज चौहान ने किया। विद्यालय के व्याख्याता रत्ना अनंत एवं रामेस्वरी यादव ने “अनेकता में एकता” विषय पर रंगोली बनाओ प्रतियोगिता एवं इसी थीम पर संगीता भगत एवं पूर्णिमा चौहान ने चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित करवायी जिसमें पंकज ,विक्रम , पूर्व माध्यमिक विभाग से माही ,आकांछा आदि विद्यार्थियों ने अपने चित्रकला का प्रदर्शन किया । तत्पश्चात संस्था के प्रधान पाठक उमाशंकर राठौर ने रन फ़ॉर यूनिटी के लिए दौड़ कार्यक्रम आयोजित करवाये । रासेयो सहायक कार्यक्रम अधिकारी मनोज चौहान ने स्वयंसेवक के लिए कुर्सी दौड़ करवाया ।कार्यक्रम के अंत में व्याख्याता मनोज साहू ने धीमी सायकल रेस करवाया इस अवसर पर स्वयं सेवक भावना टंडन ,सिया, प्रिया ,आकाश,राजमेक्शन, संदीप, गितांजली, अंकिता, शंकर ,निखिल ,अमर ,सन्दीप केवट ,कुलेस्वर , एवं विद्यालय के समस्त छात्र/ छात्राएं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थित रही।