आजादी की वर्षगांठ पर सक्ती के कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में सांसद कमलेश जांगड़े करेंगी ध्वजारोहण, लेंगी परेड की सलामी, छत्तीसगढ़ शासन ने ध्वजारोहण हेतु बनाए अतिथि

सक्ती – आजादी की वर्षगांठ 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर सक्ती में आयोजित जिले के मुख्य स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े शामिल होंगी, छत्तीसगढ़ शासन ने विगत दिनों प्रदेश भर के सभी जिला मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ पर अतिथि के रूप में आदेश जारी किए हैं, जिसमें श्रीमती कमलेश जांगड़े को सक्ती जिले में अतिथि बनाया गया है, तथा सक्ती जिला बनने के बाद प्रतिवर्ष जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर जेठा के मैदान में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह भव्यता के साथ आयोजित किया जाता है, इस वर्ष भी जिला कलेक्टर अमृत विकास टोपनो के नेतृत्व में जिला प्रशासन स्वतंत्रता दिवस के समारोह को भव्य बनाने की तैयारी में जुटा हुआ है, एवं इस अवसर पर जहां ध्वजारोहण होगा तो वहीं सक्ती जिले के सभी सरकारी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं स्कूलों के बच्चे भी मौजूद रहेंगे, साथ ही स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी,तो वहीं सरकारी विभागों के स्टाल भी अवसर पर लगाए जाते हैं