सक्ती

कोटवारों की मीटिंग ली टीआई नरेंद्र यादव ने हसौद थाना क्षेत्र में विभिन्न परिस्थितियों में कोटवारों की जिम्मेदारियो पर दी जानकारी

सक्ती –  सक्ती जिले की पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना क्षेत्र में कोटवारों की बैठक हसौद थाना प्रभारी टीआई नरेंद्र यादव ने ली,इस अवसर पर हसौद थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले समस्त ग्राम कोटवारों का थाना हसौद में मीटिंग लिया गया, जिसमें गांव में होने वाले कानून व्यवस्था या लाइन ऑर्डर या कोई अन्य गंभीर अपराध या कोई ऐसी घटना जिससे लाइन ऑर्डर की स्थिति निर्मित हो सकती है,के बारे में जानकारी दिया गया एवं तत्काल थाना को सूचित करने हेतु समझाइस भी दिया गया, इस दौरान थाना प्रभारी नरेंद्र यादव ने पुलिस प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी जानकारी दी तथा सभी कोटवारों को कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्र में समय-समय पर पुलिस प्रशासन द्वारा मिलने वाली जानकारियो का जनहित में सजगता के साथ परिपालन करने हेतु पहल करे