महिला कलार समिति सक्ती ने विभिन्न वार्डों में पहुंचकर किया मजदूरों का सम्मान

सक्ती । 1 मई मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में महिला कलार समिति सक्ती के सदस्यों द्वारा नगर के विभिन्न वार्डों में जाकर मजदूर कार्य कर रहे थे वहां पहुंचकर सभी श्रमिकों का सम्मान कर बधाई दिया गया एवं साथ में चना प्रसाद एवं शरबत पिलाया गया। समिति के अध्यक्ष द्वारा श्रमिक वर्ग को तथा उनके परिवार के सदस्यों को भी यह संदेश दिया कि आज राष्ट्र निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान देने वाले सभी मजदूरों को सलाम करने का दिन है आज अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस 1 मई का दिन भारत समेत दुनिया के कई देशों में मजदूर दिवस या मई दिवस के तौर पर मनाया जाता है यह दिन दुनिया भर के मजदूरों और श्रमिकों वर्ग के लोगों को समर्पित है। देश के विकास में ऐसा कोई निर्माण नहीं है जिसमें मजदूर वर्ग के परिश्रम का योगदान ना हो। राष्ट्र की प्रगति और उन्नति में इनकी भागीदारी के बिना असंभव है। मजदूर दिवस का मकसद मजदूरों के सम्मान के अलावा उनकी एकता को मजबूत बनाना है और उन्हें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करना भी है।