सक्ती
महिला कलार समाज द्वारा मुक्ति धाम में किया गया वृक्षारोपण

सक्ती । सेवा कार्यों में अग्रणी कलार महिला समाज की महिलाओं के द्वारा सक्ती शहर स्थित मुक्तिधाम में जाकर वृक्षारोपण किया गया। कलार महिला समाज के सदस्यों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। बेल, बरगद एवम् फूलों के पौधे लगाए गए । इस अवसर पर कलार महिला समाज की अध्यक्ष श्रीमति पुष्पा जायसवाल एवं विजया ,विनीता, रंभा, शांति, कुशल, गोपी, पिंकी सभी ने मिलकर वृक्षारोपण किया गया ।